Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, November 20, 2024

नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने नपा के सफाईकर्मियों को किया डे्रस का वितरण


शिवपुरी-
अनुशासित नगर पालिका शिवपुरी को लेकर नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा के द्वारा लगातार नगर के विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराया जा रहा है। इसी क्रम में अब नपा के सफाई कर्मचारी अपनी अलग पहचान से ही पहचाने जाऐंगें इसे लेकर नपा कर्मियों के प्रति नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा ने डे्रस कोड व्यवस्था लागू की है ताकि हरेक कर्मचारी की अपनी अलग पहचान हो।ऐसे में सफाई कर्मियों के लिए आवश्यक डे्रस का वितरण कार्यक्रम शहर के चारों जानों में अलग-अलग किया गया। यहां नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा के द्वारा
चारों जोनों के रूप में पुराना बस स्टैंड, सिटी प्लाजा, व्यायाम शाला, करौंदी संपवेल हाजिरी जोन स्थल पर पहुंचकर नगर पालिका सफाई  कर्मचारियों को ड्रेस का वितरण किया गया। इस डे्रस कोड के बाद नगर पालिका के कर्मचारियों की अलग से पहचान हो सकेगी और वह अपनी कार्य को भी पूर्ण तन्मयता के साथ कर सकेंगें। इस डे्रस वितरण के अवसर पर सफाईकर्मी व अन्य नगर पालिका के कर्मचारी  मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment