Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, November 20, 2024

युवा उत्सव जैसे आयोजनों से सहभागिता से होते हैं संपर्क और बढ़ती है पहचान : श्रीमती नेहा यादव







जिला स्तरीय युवा उत्सव के विजयी प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ दो दिवसीय कार्यक्रम

शिवपुरी- कॉलेज के विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर यदि कोई कार्यक्रम प्रदान करता है तो वह जिला युवा उत्सव ही है जिसमें सहभागिता करने वाले प्रतिभागियों को ऐसे आयोजनों से ना केवल संपर्क बढ़ते है बल्कि इन आयोजनो में अपनी सहभागिता से स्वयं की पहचान भी बढ़ती है, इस प्रकार के आयोजनों से बढ़-चढ़कर भाग लें और ऐसे कार्यक्रमों में हार से डरना नहीं चाहिए बल्कि और प्रयास कर आगे बढऩे का संकल्प लेना चाहिए। कॉलेज के विद्यार्थियों का यह मनोबल बढ़ाया जिला स्तरीय युवा उत्सव के समापन समारोह की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव ने जिन्होंने कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित किया।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, भाजपा प्रदेश कार्य.सदस्य हरवीर सिहं रघुवंशी, श्रीमती गायत्री राठौर सदस्य जनभागीदारी समिति तथा लक्ष्मण सोलंकी जिला संगठक एबीव्हीपी व प्राचार्य डॉ.एन.के.जैन मंचासीन थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ तत्पश्चात परिधि भार्गव द्वारा मधुर स्वर में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। स्वागत भाषण डॉ.एन.के.जैन प्राचार्य द्वारा दिया गया एवं स्वागत गीत कु.आयना बानो, रूचि सोनी, शिवानी बिरथरे एवं परिधि भार्गव द्वारा प्रस्तुत किया गया। 

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए युवा उत्सव प्रभारी डॉ.एस.एस.खण्डेलवाल ने बताया कि आज ऑन द स्पॉट पेंटिंग, वाद विवाद, वकत्व कला, नाटक एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। ऑन द स्पॉट पेटिंग में 07 महाविद्यालयों द्वारा, वाद-विवाद प्रतियोगिता में तीन, वकत्व कला प्रतियोगिता में 04, प्रश्नमंच प्रतियोगिता में 07 महाविद्यालयों ने अपने प्रतिभागी भेजकर सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन युवा उत्सव प्रभारी डॉ.एस.एस.खण्डेलवाल द्वारा किया गया एवं डॉ.एन.के.जैन प्राचार्य द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किये गये।

 डॉ.खण्डेलवाल ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिताओं में सहभागिता करेंगें जो कि जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर ग्वालियर में 04, 05 एवं 06 दिसम्बर को आयोजित की जाएगीं। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के सभी प्राध्यापक, कार्यालय स्टाफ जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से टीम के साथ उपस्थित शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहें। अंत में महाविद्यालय परिवार की ओर से समस्त मंचासीन अतिथियों एवं निर्णायक मण्डल के सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों को महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण एक पेड़ अपनी माँ के नाम कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कन्या महाविद्यालय के आतिथ्य में किया गया। 

विभिन्न प्रतियोगिता के यह प्रतिभागी रहे विजेता

रंगोली प्रतियोगिता में कु.रागिनी शर्मा पिछोर प्रथम, द्वितीय अमन अहिरवार दिनारा, एवं हर्षिता राठौर बदरवास तृतीय रहे, एकल गायन प्रतियोगिता में भावना लोधी पिछोर प्रथम, द्वितीय अंजली सोरेन बदरवास, अमन अहिरवार दिनारा तृतीय रहे, समूह गान प्रतियोगिता में निशा लोधी पिछोर ग्रुप प्रथम, द्वितीय रूचि धाकड़ पोहरी एवं आमना बानो शिवपुरी को तृतीय स्थान मिला। 

एकल नृत्य समूह में प्रथम निकिता मौर्य शिवपुरी, द्वितीय वंदना कुशवाह नरवर, समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निकिता मौर्य शिवपुरी, द्वितीय महिमा शर्मा शिवपुरी एवं वंदना कुशवाह नरवर को तृतीय स्थान मिला। 

नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शा.पीजी महाविद्यालय शिवपुरी के समूह को मिला, द्वितीय स्थान पिछोर महाविद्यालय तथा शा.कन्या महाविद्यालय समूह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निशा गौर शिवपुरी, द्वितीय रिंकी मौर्य शिवपुरी तथा तृतीय प्रशांत लोधी पिछोर रहे तथा विपक्ष में क्षितिज पाठक पिछोर प्रथम व मान्या जैन द्वितीय रहीं।

 वकत्व कला में प्रथम स्थान अनामिका श्रीवास्तव पिछोर, द्वितीय स्थान मान्या जैन शिवपुरी व तृतीय स्थान वंशिका सिंह भदौरिया शा.पीजी कॉलेज शिवपुरी को मिला। प्रश्नमंच प्रतियागिता में प्रथम स्थान शा.महाविद्यालय दिनारा को, द्वितीय स्थान पर शा.पीजी महाविद्यालय शिवपुरी व शा.महाविद्यालय पिछोर के प्रतिभागी रहे, तृतीय स्थान पर शा. महाविद्यालय रन्नौद के प्रतिभागी रहे।  

यह रहे निर्णायकगण

जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में आयोजित ऑन स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता के निर्णायकों में प्रदीप सोनी, सुश्री नेहा वशिष्ठ तथा गोपाल किरण, वाद विवाद एवं वकत्व कला के निर्णायक मण्डल में डॉ.ए.पी.गुप्ता पूर्व प्राचार्य शा.महाविद्यालय पोहरी, डॉ.बी.के.जैन पूर्व विभागाध्यक्ष जूलॉजी शा.पीजी महाविद्यालय शिवपुरी तथा वरिष्ठ पत्रकार संजीव बांझिल, रहे वहीं नाटक विधा के निर्णायक मण्डल में राजेश ठाकुर, प्रसिद्ध नाटककार बृजेश अग्निहोत्री, वरिष्ठ नाटककार एवं विपिन शुक्ला वरिष्ठ पत्रकार रहे।

No comments:

Post a Comment