वीर बाल दिवस चार साहबजादों के बलिदान दिवस पर विद्यार्थियों ने बलिदानी को याद कियाशिवपुरी- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी नगर द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय के परिसर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें गुरुद्वारा समिति के सरदार सुरिंदर सिंह अरोड़ा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक जितेंद्र गोस्वामी की विशेष उपस्थिति रही। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी अध्यापक मौजूद थे।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए गुरुद्वारा समिति के सरदार सुरिंदर सिंह अरोड़ा ने गुरु साहब के साहबजादों के जीवन यात्रा उनके साहस बलिदान पर प्रकाश डाला, जिला प्रचारक जितेंद्र गोस्वामी ने विद्यार्थियों से साहबजादों की तरह साहसी और निडर बनने की बात की, उन्होंने कहा कि आक्रांताओं के आगे भारतीय समाज के लिए बलिदान हो जाना साहबजादों ने चुना वो झुके नहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि साहबजादों की जीवनी विद्यार्थियों को अपने जीवन में उतारनी चाहिए, अन्याय अत्याचार के विरुद्ध डटकर जूझना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन अभाविप नगर मंत्री ऋषभ रघुवंशी ने किया। कार्यक्रम में एबीवीपी जिला प्रमुख दीप ओझा, जिला संयोजक विक्रम गुर्जर समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



No comments:
Post a Comment