कलेक्टर-एसपी सहित जिला खेल अधिकारी ने बढ़ाया बालिका का हौंसला, किया उत्साहवर्धनशिवपुरी- बचपन से ही बच्चों के शरीरिक और बौद्धिक विकास को लेकर शिक्षिकीय संवर्ग में कार्यरत शिक्षिकडॉ.प्रदीप सिंह सिकरवार के द्वारा अपनी होनहार बेटी सुभद्रांगी सिंह(चकोर) को लेकर नियमित रूप से अपनी निगरानी में तैयारी कराई जाती है और इसी तैयारी का परिणाम है इस मासूम बालिका की प्रतिभा से स्वयं जिला कलेक्टर रविन्द्र चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे भी प्रभावित हुए और उन्होंने सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित प्रतियोगिता में चकोर के द्वारा स्वर्ण पदक हासिल करने पर इस बालिका की प्रतिभा को सराहा और सभी अधिकारीगणों ने चकोर का उत्साहवर्धन किया।
यहां बताना होगा कि श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में गत दिवस सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें एथलेटिक्स में होनहार बेटी सुभद्रांगी सिंह(चकोर) भी शामिल हुई और इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया। इस अवसर पर मौजूद विधायक देवेन्द्र जैन, कलेक्टर रविन्द्र चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ व जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने बालिका को शाबाशी दी और कहा ऐसे ही मेहनत करो और अपने अंचल, प्रदेश व देश का नाम रोशन करो। बता दें कि जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे के निर्देशन में आयोजित श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर शिवपुरी में सांसद खेल महोत्सव जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विकासखंडों से प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बालक, बालिका आए थे। इसमें 4&100 मीटर रिले टीम में ब्लॉक में विजेता सुभद्रांगी सिंह (चकोर) ने सांसद खेल महोत्सव में जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता। मुख्य अतिथि देवेंद्र जैन विधायक, कलेक्टर रविन्द्र चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड, जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने गोल्ड एवं नगद राशि पुरस्कार से सम्मानित किया, साथ में जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, के.पी.परमार, कपिल भार्गव, जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, डी.पी.सी.दफेदार सिंह सिकरवार आदि मौजूद रहे।

.jpg)

No comments:
Post a Comment