Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, November 30, 2024

मॉं भगवती कैलामाता के तृतीय विशाल जागरण को लेकर बैठक आज


शिवपुरी
- आगामी दिसम्बर माह में भव्य मॉं भगवती कैला माता का तृतीय विशाल जागरण एवं छप्पन भोग व फूंल बंग्ला के सफल आयोजन को लेकर सनातन धर्मप्रेमी जागरण समिति के तत्वाधान में बैठक का आयोजन आज रविवार 01 दिसम्बर को सायं 7 बजे से स्थानीय मातोश्री होटल परिसर में आयोजित की जा रही है। इस बैठक में आगामी 21 दिसम्बर को होने वाले मॉं भगवती कैला माता के तृतीय विशाल जागरण के सफल आयोजन को लेकर रूपरेखा तय की जाएगी जिस पर विस्तृत चर्चा होगी। इस अवसर पर निकाली जाने वाली ध्वजा यात्रा पर भी चर्चा की जाएगी साथ ही रात्रि के समय जागरण के प्रमुख कलाकारों के साथ आयोजन में धर्मप्रेमीजनों की सहभागिता पर कैलामाता सनातन धर्मप्रेमी एवं हिन्दू उत्सव समिति के बैनर तले बैठक में शामिल सभी लोगों के विचार-सुझाव लिए जाऐंगें। बैठक सायं 7 बजे से मातोश्री में प्रारंभ होगी जिसमें अधिक से अधिक संख्या में धर्मप्रेमीजनों से शामिल होने का आह्वान किया गया है।

No comments:

Post a Comment