Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, December 22, 2024

क्लब फुट कैंप में 33 बच्चों ने कराया पंजीयन, 16 का हुआ तत्काल उपचार


स्वास्थ्य विभाग एवं रेडक्रास सोसायटी का क्लब फुट कैंप सपन्न

शिवपुरी -टेडे मेडे पैर की जन्मजात समस्या से ग्रसित 33 बच्चो का स्वास्थ्य विभाग और भारतीय रेडक्रास सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित निःशुल्क क्लब फुट परीक्षण एवं उपचार शिविर में पजीयन कराया गया इनमें से 16 बच्चों को मौके पर ही चिकित्सकों द्वारा उपचार प्रदान किया गया तथा 6 बच्चे सर्जरी हेतु चिन्हाकित किए गए जिन्हें हायर सेंटर रैफर किया गया। 

कलेक्टर जिला शिवपुरी रविन्द्र कुमार चौधरी के विशेष निर्देशानुसार आयोजित क्लब फुट कैंप का शुभारंभ भगवन श्री गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर, भारतीय रेडक्रास सोसायटी के उपाध्यक्ष आलोक एम इन्दौरिया, सचिव समीर गांधी एवं अस्थिरोग चिकित्सक डॉ तरूण गुप्ता , राहुल गंगवाल,हनी हरियानु के द्वारा किया गया । शिविर में उपस्थित आरबीएसके चिकित्सक एवं रोगियों के परिजनों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने शुभकामनांए दी एवं पीडित मानवता की सेवा में जुटे रहने का आहवान किया। इस अवसर पर भारतीय रेडक्रास सोसायटी के उपाध्यक्ष आलोक एम इन्दौरिया ने हर बच्चे के परिजन से संवाद कर उनकी पीडा को जाना तथा ब्रसेस (विशेष प्रकार के जूते) पहनाने में मदद की। उन्होने नर सेवा नारायण सेवा हमारा सौभाग्य निरूपित किया।

शिविर में शहरी क्षैत्र शिविर के अलावा कोलारस, बदरवास, पोहरी, सतनवाडा,करैरा, पिछोर, खनियाधांना के दूरदराज इलाकों से आए मरीजों ने पंजीयन कराया। रोगियों को लाने व ले जाने के लिए निःशुल्क वाहन का प्रबंध स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया था। शिविर में कुल 33 क्लब फुट एवं अस्थिरोग से ग्रसित रोगियों ने पंजीयन कराया। इनमें से 9 क्लब फुट से ग्रसित रोगियों के पैरो पर कास्टिंग (पलस्तर) की गई जिनमें रियांशी यादव, पियूष कुशवाह, प्रशांत आदिवासी, मनसुख धाकड, समयक प्रजापति, जीतू आदिवासी, राधव आदिवासी, दीक्षा प्रजापति, एवं शुभम तथा 7 क्लब फुट से ग्रसित बच्चों को ब्रसेस ( विशेष प्रकार के जूते ) प्रदान किए गए। इनमें वंशिका नामदेव, शिव यादव, तौहीद खान, कृष जाटव, देवांश चिडार, तनुष एवं हर्षित प्रमुख है। क्लब फुट से ग्रसित बच्चों को निःशुल्क प्रदाय किए गए ब्रसेस की बाजार कीमत 3000 रूपए से 7000 रूपए के बीच आती है इसी प्रकार कास्टिंग हेतु  लगभग 600 रूपए की सामग्री निःशुल्क प्रदान की गई। जिसका बाजार मूल्य लगभग 2500 के लगभग आता है। 

क्लब फुट से ग्रसित 6 बच्चे गंभीर स्थिति के चलते सर्जरी हेतु चिन्हाति किए गए जिन्हें हायर सेंटर रैफर किया गया। 3 बच्चे अस्थि रोग के साथ मानसिक रोग के भी आए जिन्हें दिल्ली, भोपाल व उदयपुर उपचार हेतु रैफर किया गया। कैंप के आयोजन में स्वास्थ्य विभाग की एनजीओ पार्टनर क्योर इण्डिया अनुष्का फाउंडेशन ने विशेष सहयोग किया।

 शिविर में अखिलेश शर्मा, बालेन्दु रघुवंशी, राजेन्द्र शर्मा, डॉ कोकसिंह उच्चाडिया, डॉ मनोज पिप्पल, डॉ मनीष जैन, डॉ प्रवीण वर्मा, डॉ नीलेश मेहते, डॉ नीरज सुमन, डॉ भीमकुमार गौतम, डॉ मोनिका शाक्य, डॉ राहुल, नरेन्द्र शर्मा, मुरारी सिंह दांगी, दिनेश सोलंकी, पूनम प्रजापति उपस्थित रहे। 

जिला अस्पताल में लगता है सप्ताह में दो बार क्लब फुट क्लिनिक

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश द्वारा वर्ष 2019-20 में शिवपुरी जिला अस्पताल के कक्ष क्रमांक 29 में क्लब फुट क्लिनिक की स्थापना की थी तब से लेकर आज दिनांक तक वह सप्ताह में दो दिवस बुधबार व शनिवार को आयोजित किया जाता रहा है। इसमें एनएचएम से अनुबंधित क्योर इण्डिया द्वारा सहयोग  किया जाता रहा है। इसका दिनक्रम बदलकर अब गुरूवार और शनिवार किया गया है। इसमें अब अनुष्का फाउंडेशन भी सहयोग करेगा।

No comments:

Post a Comment