Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, December 22, 2024

मॉं भगवती कैलामाता दरबार में भव्य तृतीय विशाल जागरण में बही भक्ति की बयार



कलाकारों के भजनों ने बांधा समां, लगा छप्पनभोग दरबार, बंटा मॉं कैला का खजाना, झांकियों ने मनमोहा

शिवपुरी- शहर के वायपास मार्ग स्थित होटल मातोश्री में कैलामाता सनातन धर्मप्रेमी एवं हिन्दू उत्सव समिति शिवपुरी के सुंयक्त तत्वाधन में मॉ भगवती कैला माता दरबार का भव्य तृतीय विशाल जागरण का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम की शुरूआत प्रात: 10 बजे स्थानीय कैलामाता मंदिर से भव्य ध्वजा यात्रा के साथ हुई जिसका नगर में अनेकों स्थानों पर विभिन्न खाद्य एवं पेय पदार्थों के साथ स्वागत किया गया। 

कार्यक्रम स्थल होटल मातोश्री पहुंचकर यहां सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी व्यवस्था की गई तत्पश्वात रात्रि के समय मॉं कैलामाता का भव्य दरबार सजा जिसमें कैला माता के दरबार में छप्पनभोग दरबार लगाने के साथ-साथ मॉं कैला माता का खजाना जागरण में शामिल श्रद्धालुओं के लिए बांटा गया इसके साथ ही आकर्षक झांकियों ने मनमोहा तो वहीं बाहर से आए हुए कलाकारों अपने गीत-संगीत की सुमधुर लहरों से समां बांधा। यहां मथुरा से आए गायक कलाकार सिंगर बन्टू शर्मा, प्रयागराज से सिंगर महामाया की भगवती लाड़ली जूली सिंह एवं कानपुर से आई गायक कलाकार रितिका जैन रही जिन्होंने कैलामाता के संगीत से भरे भजनों की प्रस्तुति देकर हजारों श्रद्धालुओं को भक्ति के रस में डुबोए रखा। 

इस अवसर पर आयोजक कैलामाता सनातन धर्मप्रेमजी एवं हिन्दु उत्सव समिति शिवपुरी के कार्यकर्ताओं ने मिलकर इस आयोजन को हजारों धर्मप्रेमीजनों से जोडऩे का अनुकरणीय कार्य किया जिसमें सभी ने सपरिवार शामिल होकर इस भव्य धार्मिक आयोजन में पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित किया। जागरण का अलुसबह 5 बजे समापन पश्चात रविवार प्रात: 8 बजे  हवन-पूर्णाहुति के साथ दोप.12 बजे से श्रद्धालुओं के लिए भण्डारे का आयेाजन अन्नकूट के रूप में किया गया। जहां सभी लोगों के लिए पृथक-पृथक बफेट के रूप में अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया गया।  

No comments:

Post a Comment