Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, December 22, 2024

सुन्दरकाण्ड पाठ एवं भजनों के साथ हनुमान भक्त परिवार ने किया अन्नकूट का आयोजन





भक्तिमय भजनों पर नाचते-गाते की श्रीहनुमान भक्ति, हजारों श्रद्धालुओं ने पाया अन्नकूट प्रसादी

शिवपुरी-शहर के वायपास मार्ग स्थित होटल स्टार गोल्ड परिसर में संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ भजनों की प्रस्तुति करते हुए हनुमान भक्त परिवार शिवपुरी के द्वारा भव्य अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य रूप से भजन गायक के रूप में ग्वालियर से आए प्रसिद्ध सुंदरकाण्ड पाठ गायक एवं भजन गायक पं.अंकित शर्मा मौजूद रहे जिनके द्वारा प्रात: 10 बजे से संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का गायन किया 

तत्श्चात हनुमान भक्त परिवार शिवपुरी से जुड़े भक्तजन विपिन जैन(सिंकी सांखला), स्टार गोल्ड होटल संचालक रामजी लाल बंसल, भगवती गुप्ता, मोनू गुप्ता, दीपक प्रधान सहित सैकड़ों श्रद्धालुजन शामिल रहे सभी ने मिलकर पूजन-अर्चना कर हनुमान भक्त परिवार शिवपुरी के सभी सदस्यों के लिए सपरिवार अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र जैन गोटू, विधायक पुत्र सक्षम जैन सहित शहर के समाजसेवी, व्यापारी, गणमान्य नागरिक आदि भी अन्नकूट प्रसादी में पहुंचे जहां सभी ने भजन गायक पं.अंकित शर्मा के भजनों का आनंद लिया तो वहीं अन्नकूट प्रसाद भी ग्रहण किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हनुमान भक्त शिवपुरी से जुड़े धर्मप्रेमीजन सपरिवार शामिल हुए। इस अवसर पर भजनों की प्रस्तुतियों के बीच संस्था से जुड़े श्रद्धालुजनों ने नाचते-गाते हुए भक्तिमय होकर हनुमान भक्ति की और सभी ने बड़े उत्साह और उल्लास के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया।

No comments:

Post a Comment