---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, December 4, 2024

भारतीय नौसेना की इस भूमिका को सम्मानित करना हर नागरिक का कर्तव्य : सामाजिक कार्यकर्ता रवि गोयल


भारतीय नौसेना दिवस पर नौसेना में 15 साल सेवाएं देने वाले सूबेदार भानु प्रताप को सम्मानित किया

शिवपुरी।  भारतीय नौसेना दिवस  के उपलक्ष्य शक्ति शाली महिला संगठन शिवपुरी द्वारा नौसेना में अपनी 15 साल सेवाएं देने वाले जो कि वर्तमान में मध्य प्रदेश पुलिस में सूबेदार लाइन के पद अपनी सेवाएं दे रहे है उनको आज संस्थान द्वारा बाण गंगा स्थित अपने ऑफिस पर टीम के द्वारा प्रभु रस राज दास जी के उपस्थिति में आज रवि गोयल एवं उनकी टीम ने नेवी नायक भानु प्रताप सिकरवार को पौधा, श्रीफल एवं शौल पहनाकर सम्मानित करके गौरान्वित महसूस किया। इस अवसर पर रवि गोयल ने बताया कि भारतीय नौसेना दिवस हर वर्ष 4 दिसंबर को मनाया जाता है। यह दिन भारतीय नौसेना की वीरता, समर्पण और देश की समुद्री सीमाओं की रक्षा में उसकी भूमिका को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। 

नौसेना दिवस भारतीय नौसेना की शक्ति, साहस और राष्ट्र के प्रति समर्पण का प्रतीक है। यह दिन हमें अपनी सुरक्षा बलों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और उनके योगदान को समझने का अवसर प्रदान करता है। भारतीय नौसेना की इस भूमिका को सम्मानित करना हर नागरिक का कर्तव्य है। इस प्रोग्राम के माध्यम हमने भारत की नौसेना के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सूबेदार भानु प्रताप सिकरवार ने कहा कि में अपनी 15 साल की सेवाओं में 10 साल केरल, 3 साल अंडमान निकोबार आईलैंड एवं एक वर्ष विदेश सेवा सेशल्स अफ्रीका में रहा। उन्होंने युवाओं से अपने प्रेरणादायी  संदेश में कहां की आज के युवाओं को अगर नेवी में अपना कैरियर बनाना है तो उनको 4 बातों पर जिनमें डिसिप्लिन ,हार्ड वर्किंग, फिजिकल फिटनेस और मेंटली फिटनेस इस पर विशेष ध्यान देना होगा 

उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना दिवस मनाने की शुरुआत मई 1972 में हुए एक वरिष्ठ नौसेना अधिकारी सम्मेलन में हुई, जब 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। सबसे बड़ी बात जो नौसेना दिवस पर में बताना चाहूंगा वो 1971 में भारत-पाक के बीच युद्ध हुआ था। इस युद्ध में पाकिस्तान ने 3 दिसंबर को भारतीय हवाई अड्डे पर हमला कर दिया। पाकिस्तानी सेना के आक्रमण हमले का जवाब देते हुए भारतीय नौसेना ने 4 और 5 दिसंबर की रात हमले की योजना बनाई और "ऑपरेशन ट्राइडेंट" को अंजाम दिया। इस दौरान सेना ने पाकिस्तानी नौसेना को भारी नुकसान पहुंचाया। 

इस मिशन में भारतीय नौसेना का नेतृत्व कमोडोर कासरगोड पट्टणशेट्टी गोपाल राव ने किया। नौसेना की उपलब्धि और प्रयासों को स्वीकार करते हुए 4 दिसंबर को नौसेना दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। रस राज प्रभु ने कहा कि  नौसेना दिवस का बड़ा विशेष महत्व है भारतीय नौसेना दिवस न केवल भारतीय नौसेना की उपलब्धियों को सम्मानित करता है, बल्कि देशवासियों को अपनी सेना के प्रति गर्व महसूस करने का भी अवसर प्रदान करता है। यह दिन हमें समुद्री सुरक्षा की आवश्यकता और नौसेना की भूमिका को समझने का मौका देता है नौसेना दिवस के मौके पर संस्था द्वारा ये सम्मान करना गर्व की बात है  प्रोग्राम में शक्ति शाली महिला संगठन की टीम से  विनोद , नितेश , राहुल के साथ रवि गोयल एवं कमलेश बहन जी ने सक्रिय सहभागिता की।

No comments: