Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, December 29, 2024

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ स्थापना के शताब्दी बर्ष में ग्राम-ग्राम में ग्रामोत्सव


शोभा यात्रा के साथ खोड में मनाया उत्सव

शिवपुरी। विद्या भारती के तत्वावधान में ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा जिले भर के शिश मंदिर मे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ भव्यग्रामोत्सव कार्यक्रम मनाए जारहे है। सरस्वती शिशु मंदिर खोड में ,श्री धायमहादेव मंदिर के महंत श्री आनंद जी महाराज, विशिष्ट अतिथि मुख्य वक्ता के रूप में मनोज सोनी ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला शिवपुरी के जिला कोषाध्यक्ष एवं विशेष अतिथि भवानी शंकर, सचिव, विकास भार्गव विभाग कर्यवाह एवं कालू सिंह राजपूत जिला प्रमुख आदि अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

जिला प्रमुख कालूसिंह राजपूत ने अतिथियों का परिचय कराया। ग्राम के वृद्ध जनो एवं प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया। भैया बहनों द्वारा शारीरिक प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी गई। जिला कोषाध्यक्ष  मुख्य वक्ता मनोज सोनी द्वारा सारगर्भित उद्बोधन में विद्या भारती की भूमिका बताते हुए कहा कि शिशु मंदिर योजना का अमृत काल चल रहा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का शताब्दी बर्ष है। विद्या भारती का लक्ष्य इस प्रकार की शिक्षा प्रणाली का विकास करना जिसके द्वारा नई युवा पीढी का निर्माण हो सके जो हिंदुत्ववादी, राष्ट्र भक्ति से परिपूर्ण हो। 

महंत श्री आनंद ने आशीर्वचन देते कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज मे समरसता का भाव आता है। कार्यक्रम मे सरपंच पति आलोक चौहान, जनपद सदस्य लक्ष्मी खटीक, समाजसेवी श्रीनिवास गेडा, केदारनाथ गुप्ता, बुद्धि प्रकाश भार्गव, सदस्य ग्राम भारती, नीरज सोनी, मनीष सोनी, बृजमोहन गुप्ता, सहित सैकड़ों की संख्या मे मातृशक्ति, गणमान्य नागरिक बच्चे सरस्वती शिशुमंदिर विघालय परिवार शामिल रहे। समापन में आभार व्यक्त श्री मनोज नीखरा, द्वारा व्यक्त किया गया ।अंत मे सहभोज के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

No comments:

Post a Comment