Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, December 29, 2024

अपना घर आश्रम के दो प्रभुजियो की हुई घर वापसी


शिवपुरी के अपना घर से परिवारजनों के बीच पहुंचे दो प्रभुजी

शिवपुरी। शहर के एबी रोड़ स्थित अपना घर आश्रम से दो प्रभुजियों की घर वापसी हुई। इन दो प्रभुजियों को बीते कुछ समय पहले गुना से शिवपुरी के अपना घर आश्रम में लाया गया था, अपना घर आश्रम कि प्रबंधन के प्रयासों से इन दोनों प्रभु जियों की घर वापसी हो गई है प्रभु जियों के घर वापसी के बाद उनके परिवार जानवी खुश है।

अपना घर आश्रम संचालकों ने बताया है कि गुना से वर्ष 2023 में बृजेश उर्फ राजू सिंह को लाया गया था, बृजेश उर्फ राजू सिंह को गुना से रेस्क्यू कर लाया गया था। शिवपुरी की अपना घर आश्रम में शिफ्ट किए जाने के बाद बृजेश उर्फ राजू सिंह के स्वास्थ्य में सुधार हुआ और उनसे उनके परिवार जनों की पूछताछ और अन्य प्रयासों से उनके परिवारजनों का पता चला। जिसमें पता चला कि उक्त बृजेश उर्फ राजू सिंह 25 साल पहले अपने परिवारजनों से बिछड़ गए थे। उसके बाद में वह विभिन्न स्थानों से होते हुए गुना पहुंचे। 

गुना के बाद इन्हें अपना घर आश्रम में शिफ्ट किया गया। जांच पड़ताल में पता चला कि बृजेश उर्फ राजू सिंह बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं, मानसिक स्थिति खराब होने के कारण में वह 25 साल पहले अपने घर से बिछड़ गए थे, 25 साल बिछडऩे के बाद इनका परिवार भी समस्तीपुर से इंदौर शिफ्ट हो गया। अब जाकर के इनका परिवार वालों का पता चला है। बृजेश उर्फ राजू सिंह अपने परिवारजनों से पिछड़े थे तब उनका 8 साल का लड़का था अब वह 25 साल का हो गया और उसकी शादी हो गई है अपने घर आश्रम पहुंचकर उन्होंने बृजेश उर्फ राजू सिंह को घर वापसी पर खुशी जाहिर की। इसी तरह दूसरे प्रभु जी रमाकांत पांडे जो 5 महीने पहले गुना से शिफ्ट किए थे उनकी परिवार जनों का भी पता चल गया है और उनकी भी घर वापसी हो गई है।

No comments:

Post a Comment