---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, December 30, 2024

दहेज प्रताडऩा और शरीरिक, मानसिक प्रताडऩा से तंग महिला ने थाना दिनारा में की शिकायत


पुलिस ने अदम चैक काट की कागजी कार्यवाही, महिला ने गंभीर धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध करने की मांग

शिवपुरी- पुलिस थाना में एक महिला को दहेज प्रताडऩा के चलते उसके पति-ससुर और देवर के द्वारा ना-ना प्रकार से शारीरिक-मानसिक प्रताडऩाऐं दी गई और जब वह अपने साथ हुए घटनाक्रम को लेकर थाना दिनारा पहुंची तो वहां महज आवेदन लेकर अदम चैक काटने की कार्यवाही पुलिस के द्वारा की गई। जिसे लेकर महिला ने पुलिस अधीक्षक से अपने साथ हुए घटनाक्रम मामले की जांच करते हुए अपने सुसर-पति एवं देवर के विरूद्ध गंभीर धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध करने की गुहार लगाई। पीडि़ता ने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व भी पति ने जबरन उसे जहर पिलाया और उसकी हालत बिगडऩे पर झांसी में रैफर कर उपचार कराया और फिर आज देा वर्ष बाद एक बार फिर से महिला पर उसके ससुरालीजनों की प्रताडऩाऐं बढऩे लगी।

जानकारी के अनुसार फूलवती पत्नि रघुनंदन प्रजापति निवासी ग्राम भैंसोरा, थाना दिनारा, जिला शिवपुरी ने बताया कि उसका विवाह 21 मई 2017 को दिनारा निवासी रघुनंदन प्रतापति के साथ संपन्न हुई तत्समय पिता ने सामथ्र्य अनुसार दहेज देकर विवाह किया था और उसके बाद फूलवती ने 3 संतानों को जन्म दिया। विवाह के बाद करीब 5-6 वर्ष तक तो सब ठीक रहा लेकिन करीब 2 वर्ष पूर्व पति रघुनंदन प्रजापति के द्वारा दहेज की मांग पूर्ण ना होने को लेकर जहर पिलाकर मारने का प्रयास किया गया, इसके बाद भी उसके ससुरालियों में ससुर जगदीश प्रजापति व देवर रामू उर्फ रामचन्द्र प्रजापति के द्वारा आए दिन दहेज की मांग की जाने लगी। 

इसी क्रम में बीते दो दिन पूर्व 26 दिसम्बर को महिला फूलवती के साथ पति रघुनंदन व ससुर जगदीश एवं देवर रामू प्रजापति के द्वारा दहेज की मोटरईसाईकिल और 50 हजार रूपये नगदी की मांग पूर्ण ना होने पर शारीरिक-मानसिक प्रताडऩाऐं दी गई और इतनी मारपीट की महिला का पूरा शरीर नीला पड़ गया। अपनी आपबीती को लेकर महिला फूलवती ने संबंधित थाना दिनारा पहुंचकर अपनी आपबीती बताई लेकिन पुलिस ने भी महिला की शिकायत पर आवेदन लेकर महज अदम चैक काटते हुए कार्यवाही करने का आश्वास दिया। जब थाना दिनारा से कोई सुनवाई नहीं हुई तो पीडि़ता फूलवती अपने मायके के परिजनों के साथ मिलकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां अपने साथ हुई शारीरिक मारपीट व मानसिक प्रताडऩा संबंधी शिकायत दर्ज कराई और पुलिस अधीक्षक की अनुपस्थिति में अति.पुलिस अधीक्षक संजीव मुले ने पीडि़त महिला को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

No comments: