कार्यक्रम आयोजन की रूपरेखा के लिए आयोजित हुई ओझा समाज युवा संगठन की बैठक
शिवपुरी- समाज की होनहार प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आगामी फरवरी माह में युवा ओझा समाज संगठन के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस संदर्भ में गत दिवस ओझा समाज युवा संगठन की बैठक तपोवन आश्रम गुना बायपास पर श्री श्री 108 श्री महेश गिरि के सानिध्य में आयोजित की गई, जिसमें समाज का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राएं जिन्होंने वर्ष 2023-24 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 80त्न से अधिक अंक प्राप्त किए हैं साथ ही वर्ष 2015 के बाद शासकीय सेवा में आए समाज के बच्चों का सम्मान किया जाएगा। इस दौरान ओझा समाज युवा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष राज ओझा ने बताया कि समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह करने के आयोजन का मुख्य उद्देश्य भविष्य की पीढ़ी के शिक्षा के प्रति रुचि जागृत करना है। बैठक में वरिष्ठजनों से दिनेश ओझा (शिक्षक), रामगोपाल ओझा (शिक्षक), आर.डी. झा, महेश ओझा, शिवकुमार झा एवं युवाजनों में मनोज ओझा(उपाध्यक्ष), नंदू ओझा (कोषाध्यक्ष), अनुज झा(सहसचिव), गोलू ओझा,मनोज ओझा, गिर्राज ओझा, सोनू शर्मा, विकास ओझा, शिवाकांत ओझा(एडवोकेट),सतेंद्र झा, पंकज ओझा,दीपक ओझा आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment