शिवपुरी- शासकीय शिक्षक संगठन के बैनर तले शिक्षकों की क्रमोन्नति एवं अन्य मुद्दों को लेकर रविवार को तात्या टोपे पार्क में बैठक संपन्न हुई। शासकीय अध्यापक संगठन के जिला अध्यक्ष पवन अवस्थी एवं कार्यकारी अध्यक्ष कीरत सिंह लोधी ने संयुक्त रूप से बताया कि जिले में 12 वर्ष एवं 24 वर्ष की क्रमोन्नति का लाभ अधिकांश शिक्षकों को अभी तक नहीं मिला है। जिसके कारण शिक्षक संगठनों में खासा रोश पनपता जा रहा है। शासकीय शिक्षक संगठन के जिला संयोजक मनोज शर्मा एवं सचिव वीरेंद्र अवस्थी ने बताया कि गुरुजियों से प्राथमिक शिक्षक बने शिक्षकों को शिवपुरी जिले में नियुक्ति दिनांक से क्रमोन्नति का लाभ नहीं दिया जा रहा है जो की न्यायोचित नहीं है साथ ही माध्यमिक शिक्षकों की फाइलें अभी तक जिले से वरिष्ठ कार्यालय को नहीं भेजी गई है जिसका खामियाजा शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है।
जिसके कारण कर्मचारियों में निराशा का माहौल है। समस्याओं के निराकरण को लेकर शासकीय शिक्षक संगठन 10 दिसंबर मंगलवार को शाम 5 बजे जिलाधीश को ज्ञापन सौंपेगा। बैठक में विभिन्न संगठनों की अधिकारी कर्मचारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में प्रमुख रूप से अरविंद सरैया, राजकुमार सरैया, सुनील वर्मा, अमरदीप श्रीवास्तव, विजय सिंह यादव, राजेश कुमार सेन, अलंकार आजमेकर, फिरोज बेग मिर्जा, कपिल पचौरी, देवेंद्र कुमार शर्मा, सुल्तान बघेल सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment