9 और 10 दिसंबर को मनेगा अपार आई दिवस, हर छात्र की हो डिजिटल पहचान- शिक्षा की नई उड़ान
शिवपुरी/बदरवास- भारत सरकार,शिक्षा मंत्रालय और स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशअनुसार वन नेशन,वन स्टूडेंट आईडी के परिपालन में शालायों में अध्यनरत विद्यार्थियों की ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री(अपार) आई.डी तैयार किया जाना है। जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक के दिए गए निर्देशानुसार अपार आईडी को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन संकुल केंद्र इंदार पर किया गया। बैठक में जन शिक्षा केंद्र बिजरोनी, इंदार, अम्हारा और खतौरा जन शिक्षा केंद्र के समस्त संस्था प्रभारी उपस्थित थे।
बैठक में विकासखंड शिक्षा अधिकारी ए. के.रोहित संकुल प्राचार्य वीरेंद्र रघुवंशी सहित जन शिक्षा केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे, सभी संस्था प्रभारी को अपार आईडी में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया गया।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि दो दिवस में ड्रॉप बॉक्स खाली करें शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन समय सीमा में सुनिश्चित करें, अपार आईडी 12 अंकों का कोड है। विद्यार्थियों के आधार नंबर से लिंक रहेगा, अपार आई.डी में विद्यार्थियों की उपलब्धि जैसे परीक्षा परिणाम,समग्र रिपोर्ट कार्ड, क्रेडिट स्कोर, छात्रवृत्ति, सीखने के परिणामों की अतिरिक्त विद्यार्थियों की अन्य उपलब्धियां को डिजिटल रूप से संग्रहित करने में सहायक होगी। विद्यार्थियों शैक्षणिक प्रगति की ट्रैकिंग करने के अतिरिक्त विद्यार्थी किसी भी स्थान से किसी भी समय अपने प्रमाणिक शैक्षणिक अभिलेख तक पहुंच सकता है, इसलिए 9 और 10 तारीख में पर अपार दिवस मनाकर अधिक से अधिक अपार आईडी जेनरेट करना है. बिना पर आईडी के एक भी संस्था 9 और 10 में शेषनाग है
सभी संस्था प्रभारी प्रतिदिन अपार आई डी की रिपोर्ट ग्रुप पर शेयर करेंगे. बीआरसी तोमर ने अन्य बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए कहा जिन पर विशेष ध्यान दिया जाना है. राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार दो दिवस के अंदर अर्थात सोमवार तक ड्रॉपबॉक्स तो खाली करना है. किसी संस्था प्रभारी को कार्य करने में दिक्कत आ रही है तो समस्त अभिलेख के साथ कार्यालय में उपस्थित होकर कार्यालीन ऑपरेटर से करा सकते हैं. कार्य समय सीमा का है इसलिए समय सीमा में पूर्ण करें। अपार आईडी निर्माण के संबंध में भूपेंद्र रघुवंशी ने सभी संस्था शिक्षकों को संबोधित किया। मीटिंग में चंद्रेश रघुवंशी, अग्रसेन रघुवंशी, भगवत यादव एवं समस्त संस्था प्रभारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment