शिवपुरी- विश्व गीत गीता प्रतिष्ठानम् के तत्वाधान में आयोजित गीता ओलंपियाड परीक्षा 2024 विद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं ने जिला स्तर की परीक्षा में भाग लिया जिसमें कुमारी अदिति शर्मा ने जिला स्तर की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। गत दिवस 6 दिसंबर को राज्य स्तरीय गीता परीक्षा शासकीय उत्कृष्ट उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक शिवपुरी में संपन्न हुई जिसमें गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 12 की छात्रा अदिति शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर 16 जिले में अपना नाम एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है।
प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विश्व गीता प्रतिष्ठानम् संस्था के केन्द्रीय संगठन मंत्री विष्णु शर्मा ने बताया कि यह अंचल शिवपुरी के लिए गौरव का विषय है कि शहर के गुरूनानक की होनहार बालिका ने विभिन्न वर्गों में शामिल होकर अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया और आखिरकार वह मप्र की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होकर द्वितीय स्थान प्राप्त कर अंचल शिवपुरी को राज्य स्तर पर गौरान्वित किया है। इसके साथ ही गीता ओलंपियाड की अखिल भारतीय गीता परीक्षा उज्जैन में आगामी 10 दिसंबर को 11 बजे संपन्न होगी, कई देश के कई प्रांतों के छात्र/छात्राएं परीक्षा में भाग लेंगे और आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि छात्रा देश में भी जिले का नाम रोशन करेगी।
No comments:
Post a Comment