मध्यदेशीय अग्रवाल समाज महिला समिति ने नव वर्ष के उपलक्ष्य में लगाया अग्रसेन मेलाशिवपुरी- प्रतिभा के लिए अवसर की तलाश होती है और ऐसे अवसरों को पूरा करके दिखाया मध्यदेशीय अग्रवाल समाज महिला समिति ने जिन्होंने अग्रवाल समाज के प्रणेता एक ईंट-एक रूपया का संदेश देने वाले महाराजा अग्रसेन के नाम से अग्रसेन मेला लगाया, इस मेले में एक ओर जहां मेले में ज्वैलरी, कपड़े सहित अन्य दुकानें लगाई गई है तो वहीं डांस सहित अन्य खेलों के आयोजन से प्रतिभा निखारने का कार्य भी किया गया है। समाज की इन प्रतिभाओं का हौंसला बढ़ाया मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता(तिघरी वाले)ने जो स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर में मध्यदेशी अग्रवाल समाज महिला समिति द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित अग्रसेन मेला का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि की आसंदी से कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर अन्य अतिथियों में मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के महामंत्री विकास गोयल, कोषाध्यक्ष मथुरा प्रसाद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष निशा गुप्ता, उपाध्यक्ष अंजू गोयल, महामंत्री देवेन्द्र दीपा बंसल, सहमंत्री रीना जैन, प्रचार मंत्री अनुराधा बंसल आदि उपस्थित रहे। इस मेले में खाने-पीने के गेम के साथ-साथ अनेकों प्रकार की स्टॉलें लगी जिसमें ज्वेलरी, कपड़े, बेडशीट, गर्म कपड़े, अन्य किट आदि की स्टालें लगाई गई। मेले का शुभारंभ मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता के द्वारा रिबन काटकर किया गया तत्पश्चात दीप प्रचलन कर मेले की शुरूआत हुई। कार्यक्रम में शामिल सभी पदाधिकारियों का मेला आगमन एवं शुभारंभ अवसर पर स्वागत सम्मान किया गया, इसके साथ ही मेले में सभी स्टॉल लगाने वालों को भी शील्ड प्रदाय कर मेले में स्टॉल लगाने के प्रति आभार माना गया।
इसके अलावा मेले में लकी ड्रा निकला गया जिसमें 15 लकी ड्रा के गिफ्ट निकाले गए। इसमें सबसे बड़ा गिफ्ट मिक्सर रहा, साथ ही एक कुकर, एक डिनर सेट और बहुत सारे गिफ्ट भी निकले गए जो की लकी ड्रा के रूप में उपहार स्वरूप भेंट किए गए। इसके अलावा मेले में कई बच्चों ने अपनी प्रतिभा के रूप में डांस करके भी दिखाया जिसमें करीबन 40 लोगों ने डांस किया उन्हें भी भी गिफ्ट वितरण प्रतिभा को प्रोत्साहन प्रदान किया गया। इसके अलावा मेले में बहुत सारा फन फेयर रहा और सभी के लिए नि:शुल्क चाय सेवा स्वरूप रही। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री श्रीमती दीपा बंसल एवं श्रीमती संगम अग्रवाल ने जबकि श्रीमती निशा गुप्ता के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment