अनुभवी कोचिंग संचालक रीतेश करारे सहित प्रबंधन प्रदान करेगा नि:शुल्क कोचिंग क्लासेज, पेम्पलेट का हुआ विमोचनशिवपुरी- निश्चित ही शौर्य जैसा शब्द जब जुबान पर आता है तो अति प्रसन्नता होती है और इस शौर्य के नाम से बनी शौर्य एकेडमी की जनहित में यह अनूठी पहल की आईएएस, आईपीएस जैसे क्षेत्रों में सहित तमाम सरकारी नौकरियों के लिए तैयारी करने वाले अभ्यार्थियों के लिए तीन माह की खटीक समाज की व आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभा के लिए टेस्ट में श्रेष्ठ आने पर नि:शुल्क कोचिंग इन अभ्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी और यह अनूठी पहल जनहित में कारगर साबित होगी। यह कहना था पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक का जो स्थानीय शौर्य एकेडमी बंधन बंैक की ऊपरी मंजिल पर संचालित शौर्य एकेडमी की नई पहल को लेकर अपने विचार प्रकट कर रहे थे।
इसके साथ ही शौर्य एकेडमी की कोचिंग संबंधित पेम्पलेट का विमोचन भी कियागया। इस अवसर पर शौर्य एकेडमी के अनुभवी संचालक रीतेश करारे 1 बार यूपीएससी, 4 बार एमपीपीएससी की तैयारी करने वाले, मैथ्स एवं कॉम्पेटेटिव एक्जाम तैयारी कराने वाले पंकज शर्मा के द्वारा अपने अनुभवों को यहां सांझा किया गया और बताया कि किस प्रकार से शौर्य एकेडमी के द्वारा तीन माह तक शौर्य एकेडमी में एमपीपीएससी, प्री 2025, यूपीपीएससी, बैंकिंग, एनडीए/सीडीएस, एसएससी, व्यापम, रेल्वे सहित एसएसजीडी, रेल्वे एनटीपीसी, महिला पर्यवेक्षक, शिक्षक भर्ती वर्ग 1,2,3 की तैयारियों को लेकर जानकारी प्रदान की।
यहां 25 दिसम्बर से शौर्य एकेडमी में तीन माह तक के लिए नि:शुल्क कोचिंग प्रदाय की जाएगी जिसमें आने वाले अभ्यार्थियों की स्किल को निखारा जाएगा ताकि वह भविष्य में किसी भी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार रह सके। इस अवसर पर शौर्य एकेडमी के द्वारा खटीम समाज के लिए नि:शुल्क कोचिंग जबकि आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यार्थी को टेस्ट में श्रेष्ठ आने पर नि:शुल्क कोचिंग प्रदाय की जाएगी। यहां शौर्य एकेडमी की इस पहल को सराहते हुए सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र खटीक, अनिल खटीक, योगेश करारे, योगेन्द्र जैन, सुश्री मणिका शर्मा, बृजेन्द्र भार्गव, उत्कृर्ष भार्गव आदि सहित अन्य लोग शामिल रहे। इस दौरान संचालन एवं आभार शौर्य एकेडमी संचालक रीतेश करारे के पिता मोहन लाल करारे के द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment