---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, December 16, 2024

प्राचार्य की हत्या के विरोध में शिक्षक संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च


शिक्षक सुरक्षा कानून लागू करने की उठाई मांग

शिवपुरी-छतरपुर जिले में प्राचार्य की निर्मम हत्या ने शिक्षकों की सुरक्षा और समाज में शिक्षा के महत्व पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह घटना केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं है बल्कि शिक्षा जगत और उसके मूल्य पर प्रहार है यह बात शिवपुरी विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज निगम ने कैंडल मार्च के पूर्व कही।

शासकीय शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष पवन अवस्थी कीरत सिंह लोधी एवं जिला प्रवक्ता महावीर मुदगल ने संयुक्त रूप से बताया कि छतरपुर जिले के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल धमौरा में छात्र द्वारा प्राचार्य की गोली मारकर निर्मम हत्या  ने शिक्षा जगत को झकझोर कर रख दिया है। जिससे शिक्षकों में भय और हड़कंप का माहौल है। राजपत्रित अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर कौशल गौतम ने कहा कि शिक्षक जहां बच्चों के भविष्य को उज्जवल व  संवारने का काम करता है उसकी छात्र द्वारा हत्या हो जाना अत्यंत दुखद और चिंतनीय है।

मध्य प्रदेश शिक्षक अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष तारिक सिद्धकी ने कहा कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए शिक्षक सुरक्षा कानून लागू करना अत्यंत आवश्यक है। इस दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज निगम, पूर्व प्राचार्य मुकेश मेहता, डाइट के वरिष्ठ व्याख्याता जितेंद्र गुप्ता, बदरवास बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर, कोलारस बीआरसीसी के पी जैन ,डॉ कौशल गौतम, संकुल प्राचार्य राकेश सडैया,अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र पिपलोदा, शासकीय शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष पवन अवस्थी, जिला प्रवक्ता महावीर मुदगल, अरविंद सडैया, विपिन पचौरी, राज बिहारी पिपलोदा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments: