Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, December 16, 2024

दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप की सेसई जैन मंदिर पर आयोजित हुई बैठक


निवृत्तमान अध्यक्ष कार्यकाल के बाद नवीन अध्यक्ष संजय जैन बने

शिवपुरी- सेसई जैन मंदिर पर दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप शिवपुरी की वार्षिक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें वर्ष 2024 के अध्यक्ष संदीप चौधरी द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया व महामंत्री संजय जैन द्वारा वार्षिक आय व्यय का व्योरा प्रस्तुत किया गया, जिसका करतल ध्वनि से सभी उपस्थित सदस्यों ने अनुमोदना की। 

इसके साथ ही आगामी वर्ष 2025 के लिए निर्वाचन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में संजय जैन( मामा टॉवर) को चुना गया, जिसकी विधिवत घोषणा संस्थापक अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन के द्वारा की गई। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने जोरदार करतल ध्वनि व माल्यार्पण कर स्वागत किया। यहां नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय जैन (मामा टॉवर) ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा 31 दिसंबर से पूर्व करने की बात। बैठक का शुभारंभ सामूहिक रूप भक्तामर स्त्रोत का 1008 श्री शान्तिनाथ भगबान के दरबार में बाचन किया गया, तदोपरांत मीटिंग, हाउजी गेम्स प्रतिभागी विजेताओं को पुरुष्कार अंत में सभी ने भोजन का लुत्फ उठाया। 

मीटिंग की अध्यक्षता महाबीर प्रसाद आमोल ने की व संरक्षक अशोक जैन पाठई, अजीत सिंघई, मनोज कुमार आमोल व राजकुमार जैन, राजेंद्र जैन, विपिन जैन धीरज जैन, कमल जैन आमोल, राहुल जैन विक्की, सोनू जैन आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर महिला वर्ग ने भी बराबर की हिस्सेदारी की, जिसमें मुख्य रूप से श्रीमति किरण जैन, परमिला जैन, ज्योति जैन, ममता जैन, रानी जैन, नीलम जैन, पिंकी जैन, प्रियंका जैन, प्रीती जैन, अंजू जैन, आदि मौजूदर ही। इसके साथ ही सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से आगामी 22 दिसंबर रविवार को प्रात: 11 बजे ड्रेस कोड में करैरा जाने का निर्णय लिया।

No comments:

Post a Comment