Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, January 15, 2025

68वीं राष्ट्रीय योगा प्रतियोगिता का शुभारंभ




शिवपुरी जिले के 9 खिलाड़ी कर रहे हैं मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व

शिवपुरी- 68वीं राष्ट्रीय स्तरीय योग प्रतियोगिता का प्रारंभ कोल्हापुर महाराष्ट्र में 15 जनवरी से प्रारंभ होकर 18 जनवरी तक चलेगी। यह प्रतियोगिता अंडर 17-19 बालक बालिका वर्ग की आयोजित की जा रही है.मध्य प्रदेश के दल में 28 खिलाडयि़ों के साथ 09 ऑफिशल्स, जनरल मैनेजर के साथ कोल्हापुर पहुंचे। शिवपुरी के 09 खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. जिसमें कृपांची परिहार, प्राची कुशवाह, वंशिका रावत, माही दीक्षित, रानू आर्य, रिया लश्कर, मुस्कान वर्मा, विशेष शर्मा एवं तनीश सिंह राजन शामिल है।  मध्यप्रदेश टीम के जनरल मैनेजर अजय बाथम, बालिका अंडर -19 मे कोच जे पी शर्मा जिला योग प्रभारी शिवपुरी,मैनेजर मनीष राठौर,-19 बालक में कोच देवेंद्र कुमार ढिमोले, मैनेजर अंगद  सिंह तोमर बीआरसी बदरवास एवं शिवबीर सिंह तोमर,कृष्ण कुमार कुशवाह, टीम के साथ उपस्थित रहे. प्रतियोगिता 18 जनवरी तक चलेगी. पूरे भारत से 33 टीमें भाग ले रही है।

No comments:

Post a Comment