Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, January 15, 2025

समाजसेवी संस्था शिवपुरी द्वारा मकरसंक्रांति के शुभ अवसर पर खिचड़ी एवं मगोंडो का विचरण


शिवपुरी-
राठौर समाजसेवी संस्था द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर विशाल खिचड़ी एवं मंगोडो का वितरण राम जानकी मंदिर झांसी तिराहा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में संस्था संस्थापक कैलाश बाबू राठौर(बताशे वाले) पूर्व विधायक माखनलाल राठौर, हरिओम राठौर बताशे वाले, राजेश महासभा कार्यालय मंत्री, सूबेदार सुरेश, पूर्व अध्यक्ष रवि मगरोनी वाले, रवि अध्यक्ष   युवा मंडल मनियर अध्यक्ष,पवन मगरोनी वाले, संस्था अध्यक्ष उपेंद्र राठौर बताशे वाले, गिृजेश महामंत्री, राजेंद्र कोषाध्यक्ष, विकास वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मुकेश सचिव, अरुण कार्यालय मंत्री, सुमिता उपाध्यक्ष, पवन संगठन मंत्री,रुपेश सह संगठन मंत्री, राजकुमार मलाय बालों प्रचार मंत्री रहे। इस दौरान करण पूर्व महामंत्री शिक्षक, नरेंद्र शिक्षक, मनीष पीपल वालेस ंगठन मंत्री, सुनील चाट वाले, उपाध्यक्ष विमल, प्रशांत, देवेंद्र राजगढ़ वाले, नंदकिशोर, राहुल नोनेरे वाले, विष्णु शिक्षक, विक्की, राकेश, नितिन, प्रकाश, कपिल, हेमंत सहित संस्था के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण में राठौर समाज बंधु एवं आम नागरिक  उपस्थित रहे। सभी ने गरम-गरम मंगोडे एवं खिचड़ी का आनंद लिया।

No comments:

Post a Comment