Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, January 15, 2025

खिचड़ी वितरण के साथ जेसीआई डायनेमिक संस्था के नवीन कार्यकाल की हुई शुरूआत


संस्था अध्यक्ष जेसी मोनिका तोकर ने संस्था पदाधिकारियेंा के साथ वितरण किया सेवा कार्य

शिवपुरी- भारतीय संस्कृति के अनुरूप मकर संक्रांति के त्योहार के अवसर पर समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक की नवीन अध्यक्ष श्रीमती मोनिका तोमर के द्वारा अपने सेवा कार्यकाल की शुरूआत खिचड़ी वितरण कार्यक्रम के साथ की गई। इस अवसर पर संस्था के अन्य पदाधिकारियों ने इस सेवा कार्य में योगदान दिया। इस अवसर पर संस्था जेसीआई डायनेमिक संस्था अध्यक्ष मोनिका तोमर के द्वारा 1 क्विंटल खिचड़ी का आमजन को वितरण किया गया। इस दौरान शहर के माधवचौक चौराहे स्थित हनुमान मंदिर में भोग लगवाया गया। उसके बाद मंदिर में आने वाले सभी भक्तों को प्रसाद रूपी खिचड़ी का वितरण किया गया। साथ ही शहर में माधव चौक पर सभी राहगीरों के लिए भी वितरण किया गया एवं जिला अस्पताल में सभी मरीजों और उनके अटेंडर को सभी के लिए खिचड़ी वितरण किया गया। यह कार्यक्रम जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक की फाउंडर प्रेसिडेंट जेसी डॉक्टर सुषमा पांडे एवं पास्ट प्रेसिडेंट जेसी किरण उप्पल के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष जेसी मोनिका तोमर, सचिव जेसी हिमांशी पाराशर, जोन डायरेक्टर ट्रेनिंग एवं डायनेमिक की पास्ट प्रेसिडेंट जेसी अनु मित्तल, जेसी कंचन बुगड़ा, जेसी आशना हरियाणी उपस्थित रही।

No comments:

Post a Comment