Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, January 20, 2025

सीआरपीएफ सीआईएटी परिसर में 765 प्रशिक्षओं का दीक्षांत समारोह हुआ आयोजित




आईजी विक्रम सहगल के सारगर्भित उद्बोधन से प्रशिक्षुओं में भरा जोश, उत्कृष्ट प्रशिक्षु हुए सम्मानित

शिवपुरी-शहर के एबी रोड़ ग्राम ककरवाया में स्थित सीआरपीएफ सीआईएटी परिसर में 765 प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण उपरांत दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थान के आईजी (महानिरीक्षक) विक्रम सहगल के द्वारा अपने जोशीले उद्बोधन में सभी प्रशिक्षुओं को देश सेवा के प्रति सजग किया गया और उन्हें बल का अभिन्न अंग मानते हुए अपने माता-पिता के द्वारा देश सेवा के लिए समर्पित किया गया जिसकी सर्वत्र सराहना की गई। इस दौरान आईजी श्री सहगल के उद्बोधन पर पूरा प्रांगण तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। इसके अलावा बल के कार्मिकों ने योगासन, कराटे सहित स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। जिसमें हैप्पीडेज स्कूल, जैक एण्ड जिल एवं किड्स गार्डन स्कूल के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर आइजी विक्रम सहगल, कमाण्डेट प्रवीण थपलियाल, द्वितीय कमान अधिकारी राजू डी.नायक के द्वारा अपने-अपने उद्बोधन में सभी प्रशिक्षुओं का आत्मबल बढ़ाया गया।

बताना होगा कि प्रतिविद्रोहिता एवं आतंकवाद विरोधी स्कुल, शिवपुरी (मध्यप्रदेश) में कुल 765 नव नियुक्त हवलदार / मंत्रालय एवं सहायक उपनिरीक्षक / आशुलिपिक प्रशिक्षुओं का दीक्षान्त परेड समारोह असीम जोश व उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। दीक्षांत परेड समारोह के मुख्य अतिथि श्री विक्रम सहगल, महानिरीक्षक, सी.आई.ए.टी. शिवपुरी, ने परेड की सलामी ली। इस परेड के परेड कमाण्डर श्री नितेश सिंह भदौरिया, सहायक कमाण्डेंट एवं परेड द्वितीय कमान अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक / आशुलिपिक कविता वट्टी थे। इस शुभ अवसर पर श्री प्रवीण थपलियाल, कमाण्डेंट, सी.आई.ए.टी. शिवपुरी, एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारीगण, स्थानिय प्रशासनिक व पुलिस सेवा के अधिकारीगण, क्षेत्र के गणमान्य जन प्रतिनिधि, जवान एवं उनके परिजन भी उपस्थित थे। प्रवीण थपलियाल, कमाण्डेंट, सी.आई. ए.टी. शिवपुरी ने मुख्य अतिथि विक्रम सहगल, महानिरीक्षक, प्राचार्य, सी.आई.ए.टी. शिवपुरी एवं गणमान्य अतिथिगणों का स्वागत किया। परेड इन जोशीले हवलदार/मंत्रालय एवं सहायक उपनिरीक्षक/ आशुलिपिकों के सजीव सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कौशल का प्रदर्शन किया, जिसका दर्शकों ने भरपूर आनन्द लिया। कार्यक्रम का समापन फोटोग्राफी सत्र एवं मीडिया कार्मिकों से परस्पर बातचीत के साथ हुआ।

18 सप्ताह का प्रशिक्षण किया प्राप्त
क्रम संख्या 53 (बी) बैच के नव हवलदार/मंत्रालय एवं सहायक उपनिरीक्षक / आशुलिपिकों का बुनियादी प्रशिक्षण दिनांक 09 सितम्बर 2024 से आरम्भ हुआ था। 18 सप्ताह के प्रशिक्षण अवधि के दौरान इन्हें बल के अनुशासन के साथ-साथ, सहनशक्ति प्रशिक्षण, सभी मैन्युअल के जानकारी, कार्यालय के सभी कार्यों की जानकारी के साथ विभिन्न हथियारों, हथियार व खाली हाथ की कवायद का प्रशिक्षण भी दिया गया है।

सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु का पूजा यादव को मिला पुरूस्कार
प्रशिक्षण में उत्कृष्ठ का चयन एवं ट्रॉफी का वितरण किया गया। जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु का पुरस्कार सहायक उपनिरीक्षक / आशुलिपिक पुजा यादव को तथा सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक का पुरस्कार निरीक्षक / जीडी प्रवीण कुमार एवं निरीक्षक / जीडी अनिझा चन्द्रन के. को प्रदान किया गया। इन सभी विषयों के प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रकार की क्विज व प्रतियोगिताएं करवाकर सभी प्रशिक्षुओं को चहुमुखी विकास का अवसर दिया गया है।

परिजन भी रहे मौजूद
यह नव हवलदार/मंत्रालय एवं सहायक उपनिरीक्षक / आशुलिपिक कार्मिक अब पूर्ण सैनिक बनकर अपने कार्य में दक्षता दिखाने के लिए पूर्णत: तैयार हो चुके है। इस शुभ अवसर पर इन हवलदार / मंत्रालय एवं सहायक उपनिरीक्षक / आशुलिपिकों के माता-पिता भी आर्शीवाद देने हेतु पधारे। अभिभावकों के आर्शीवचन इन नव नियुक्त हवलदार / मंत्रालय एवं सहाउपनिरीक्षक / आशुलिपिकों को अपनी ड्यूटी निर्वहन के लिए प्रोत्साहित करेगा।

No comments:

Post a Comment