Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, January 30, 2025

एसडीओपी ने रात्रि गस्त का निरीक्षण कर थाना खनियाधाना का किया


शिवपुरी।
रात्रि के समय पुलिस रात्रि गस्त में अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों व अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करने हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसी तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में दिनांक रात्री में एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के द्वारा रात्री गस्त मे लगे समस्त बल को चैक किया एवं मुस्तेदी के साथ गस्त करने हेतु निर्देशित किया। रात्री के समय मे ही एसडीओपी पिछोर के द्वारा थाना खनियाधाना पहुंचकर थाने का औचक निरीक्षण किया। एसडीओपी पिछोर द्वारा थाना खनियाधाना पहुंचकर थाने के रजिस्टरों को चैक करते हुये थाने पर की जाने बाली कार्यवाहीयों का जायजा लिया व गस्त मे लगे बल को महत्वपूर्वण बिंदुओं पर निर्देश दिये। एसडीओपी पिछोर द्वारा थाना खनियाधाना पर महत्वपूर्ण बिंदुओं को चैक किया गया।

यह दिए आवश्यक निर्देश
इस दौरान एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के द्वारा थाने के महत्वपूर्ण रजिस्टर चेक किए और टीप अंकित की,सभी अपडेट हैं, बुलाए जाने पर थाना प्रभारी उपस्थित थाना आए जिनसे आगामी सप्ताह में होने वाली केंद्रीय मंत्री सिंधिया जी की जनसुनवाई के संबंध में चर्चा की, थाने की हवालात चेक की,कोई बंदी नहीं पाया गया, थाने की साफ सफाई ठीक थी, और अच्छी व्यवस्था के निर्देश थाना प्रभारी को दिए एवं रात्रि गश्त में लगे बल को सतर्कता से गश्त करने के निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment