Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, January 20, 2025

जिले का पहला पीएम जनमन आंगनवाड़ी भवन पोहरी ब्लॉक ने किया पूर्ण


पीएम जनमन योजना में शिवपुरी जिला लगातार दे रहा उत्कृष्टता का परिचय

शिवपुरी- पीएम जनमन योजना अतिपिछड़ी जनजातियों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रधानमंत्री मोदी की सर्व प्राथमिकता वाली योजना है। मप्र की अतिपिछड़ी जनजातियों में बेगा, भारिया, सहरिया जनजाति आती है। इस योजना से अतिपिछड़ी जनजातियों को पक्के मकान, हर घर विद्युत, हर घर नल कनेक्शन, पक्की रोड कनेक्टिविटी, आँगनबाड़ी भवन, मोबाइल कनेक्टिविटी आदि का लाभ देने के साथ ही हितग्राही मूलक योजना जैसे आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, पेंशन, पोषण आहार का लाभ देना है।

       इसी क्रम में अभी तक मप्र का शिवपुरी जिला पीएम जनमन योजना अंतर्गत सर्वाधिक पक्के आवास बनाकर, सुव्यवस्थित कॉलोनी बनाकर चर्चाओं में बना ही हुआ है। अब गुणवत्तापूर्ण और सुन्दर आंगनवाड़ी भवन बनाकर शिवपुरी जिले की पोहरी ब्लॉक की ऐसवाया पंचायत सुर्खियों में है। यह सब शिवपुरी जिले के जिलाधीश रवींद्र कुमार चौधरी की सहरिया जनजाति के प्रति संवेदनशीलता और जनमन योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लक्ष्य को लेकर चलने के कारण संभव हुआ है। सीईओ जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन के द्वारा लगातार फील्ड विजिट, गुणवत्ता पर विशेष फोकस रखने और सहरिया लोगो को बेहतर सुविधाएँ मुहैया कराने हेतु प्रतिबध्दता के कारण शिवपुरी जिला लगातार जनमन योजना में अव्वल जिलों में अपना स्थान बनाये हुआ है।

        पीएम जनमन योजना से बने इस आंगनबाड़ी भवन की खास बात यह है कि यह गुणवत्तापूर्ण होने के साथ ही सुन्दर और आकर्षक भी है, पुरानी आंगनबाड़ी भवनों से अधिक एरिया वाली बाउंड्रीवॉल है जो आंगनबाड़ी भवनों को सुरक्षित कैंपस बनाती है। सहायक यंत्री ब्लॉक पोहरी मुकेश जैन के द्वारा विशेष योगदान देकर जिले की सर्वप्रथम आंगनबाड़ी भवन पूर्ण की है, उनके द्वारा लगातार पंचायत एजेंसी को तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया, जिससे कम समय में गुणवत्तापूर्ण आंगनबाड़ी भवन का निर्माण संभव हो सका है। इस आंगनबाड़ी भवन को पूर्ण करने में उपयंत्री अजय बंसल, सरपंच एसवाया, सचिव नंदकिशोर गुप्ता, जीआरएस अखय सिंह यादव का योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment