Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, January 4, 2025

शिवपुरी टैक्स प्रोफेशनल बार एसोसिएशन का एक दिवसीय राज्य स्तरीय सेमीनार आज


ज्ञानोदय थीम पर आयोजित सेमीनार में प्रदेश भर के टैक्स प्रोफेशनल, कर अधिवक्ता,सी. ए. एवं कर सलाहकर बंधु होंगें शामिल

सेमीनार के माध्यम से ज्ञानवर्धन कर टैक्स कानूनो में हो रहे बदलावो के बारे में जानेंगे

शिवपुरी-जिला मुख्यालय शिवपुरी में पहली बार शिवपुरी टैक्स प्रोफेशनल बार एसोसिएशन के द्वारा एक दिवसीय राज्य स्तरीय सेमीनार(कार्यशाला) ऑन डायरेक्ट एण्ड इनडायरेक्ट टैक्स का आयोजन आज रविवार 5 जनवरी को किया जा रहा है। स्थानीय नक्षत्र गार्डन में ज्ञानोदय टैक्स सेमिनार की शुरूआत प्रात: 9 बजे से प्रारंभ होकर सायं 5 बजे तक चलेगा, जिसमें प्रदेश एवं देश भर से टैक्स प्रोफेशनलस भाग लेंगे, जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

शिवपुरी टैक्स प्रोफेशनल बार एसोसिएशन के नव नियुक्त अध्यक्ष पारस जैन व सचिव एड.सौरभ मित्तल ने संयुक्त रूप से बताया कि जिला मुख्यालय शिवपुरी पर यह पहला अवसर होगा जब ज्ञानोदय टैक्स सेमिनार एआईएफटीपी, एमपीटीएलबीए एवं टैक्स प्रोफेशनल बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय राज्य स्तरीय सेमीनार(कार्यशाला) ऑन डायरेक्ट एण्ड इनडायरेक्ट टैक्स का आयोजन आज 5 जनवरी रविवार को नक्षत्र गार्डन परिसर में किया जा रहा है। इस कार्यशाला में मुख्य रूप से ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर्स के चेयरमैन एड.विजय कुमार नवलखा, सचिव सीए अभिषेक शर्मा जयपुर, मध्यप्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड. ए. के.लखौटिया, कॉर्डिनेटर एड. अनिल अग्रवाल, सचिव एड. मनीष त्रिपाठी का मार्गदर्शन शिवपुरी टैक्स प्रोफेशनल बार एसोसिएशन के इस आयोजन में प्राप्त होगा। इसके अलावा मुख्य वक्ताओं में मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए एमीनेंट स्पीकर्स सीए सुनील पी.जैन इंदौर, ऐमीनेंट स्पीकर सीए राजेश मेहता इंदौर एवं एमीनेंट स्पीकर सीनियर टैक्स कंसलटेंट अमीत दवे इंदौर विशेष रूप पधारे हुए सभी टैक्स प्रोफेशनल का कानून के बारे में बारीकी से जानकारी देकर टैक्स प्रोफेशनल का ज्ञानवर्धन एवं उचित मार्गदर्शन प्रदान करेंगें।

सेमीनार के भव्य आयोजन को लेकर यह निभा रहे जिम्मेदारियां
ज्ञानोदय सेमीनार के इस भव्य आयोजन को पूर्णता प्रदान करने के लिए शिवपुरी टैक्स प्रोफेशनल बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्यगण अपनी-अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। जिसमें अध्यक्ष एड.पारस जैन, सचिव एड.सौरभ मित्तल, कॉन्फ्रेंस चैयरमेन एड. पवन जैन कॉन्फ्रेंस को-चैयरमेन एड. एच.नेवास्कर, उपाध्यक्ष एड.पीयूष जैन एवं कोषाध्यक्ष एड. आयुष अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारी व एड राजेंद्र अग्रवाल, एड के. सी. जैन, एड. पी. सी. जैन, एड. महेश गुप्ता मनोज गुप्ता, विशाल अग्रवाल,अंकित जैन, दिलीप श्रीवास्तव, पियूष पी सी जैन, छाया बंसल एवं ज्ञानोदय टीम के सभी सदस्यगण पूर्ण तन्मयता के साथ कार्यक्रम की तैयारी करने में लगे रहे।

No comments:

Post a Comment