Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, January 4, 2025

धरना प्रदर्शन के निराकरण को लेकर अपर कलेक्टर पहुंचे पिछोर


शिवपुरी/पिछोर
-पिछोर एसडीएम कार्यालय के सामने जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी के द्वारा लोगों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शनकारियों के बीच निराकरण करने के लिए अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला धरना स्थल पर पहुंचे,जहां उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना।

जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी के नेतृत्व में पिछोर में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है उन समस्याओं के निराकरण को लेकर शिवपुरी अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला द्वारा एक-एक कर लोगों की समस्याएं सुनी तथा जो भी समस्या आई उन सभी को निराकरण करने का भी आश्वासन दिया, जिस जिस विभाग की जो समस्या थी उन सभी विभागों के प्रमुख भी मौके पर उपस्थित थे। जिस गांव में ज्यादा समस्या थी उस गांव में तहसीलदार को कैंप लगाने के निर्देश भी दिए, ज्यादातर समस्याए बटवारा, रास्ता बंद होने, पात्रता पर्ची होने पर भी खाद्यान न मिलना, फौती नामांतरण तथा गौशाला के संबंध में समस्याएं बनी हुई थी।

इन सभी समस्याओं को लेकर अपर कलेक्टर तथा तहसीलदार द्वारा सभी समस्याओं के निराकरण के लिए कहा गया! जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी द्वारा कहा गया कि हमारी सबसे महत्वपूर्ण मांग सभी गौशालाएं संचालित की जाये, जिससे पशुओ, जानवरों द्वारा हमारे खेतों को नुकसान न पहुंचे। इस संबंध में अपर कलेक्टर द्वारा गौशालाएं नियमित रूप से संचालित हो सके, इसका निराकरण हम लोग तीन-चार दिनों के अंदर बैठकर हल कर लेंगे किंतु जिला पंचायत सदस्य द्वारा मौके पर ही निराकरण करने के लिए कहा गया। जिस पर सहमति नहीं बन सकी। इससे पूर्व समस्याओं के निराकरण के संबंध में पिछोर तहसीलदार शिवशंकर सिंह गुर्जर लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए मौके पर उपस्थित हुए, लेकिन किसी के द्वारा सुना नहीं गया।

No comments:

Post a Comment