Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, January 4, 2025

नव वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में किरण फाउण्डेशन ने सांता क्लब बन बांटे उपहार


शिवपुरी-
छोटे-छोटे बच्चों के जीवन में खुशियां लाने की एक अनूठी पहल नव वर्ष 2025 के आगमन पर सेवाभावी किरण फाउण्डेशन के द्वारा की गई। जहां संस्था के चेयरमैन यशवन्त गुप्ता व सचिव सुश्री सौम्या गुप्ता के द्वारा बच्चों के लिए सांता क्लॉज रूप में सामने आकर अनेकों उपहार वितरित किए गए। इस अवसर पर बने सांता क्लॉज ना केवल बच्चों को उपहार बांटे बल्कि 130 बच्चों को चिह्नित करते हुए उन्हें उनकी जरूरत के अनुसार सामग्री भी उपलब्ध कराई। इस सेवा कार्य के दौरान किरण फाउण्डेशन के अन्य सेवार्थियों ने मिलकर नव वर्ष 2025 का स्वागत किया और बच्चों के लिए बांटे गए उपहारों को लेकर उनके बीच पहुंचकर उपहार देते हुए बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने का अनुकरणीय कार्य किया। बच्चों को उपहार मिलते ही उनके चेहरे हंसी से जगमगा उठे। कार्यक्रम समापन पर किरण फाउण्डेशन सचिव सुश्री सौम्या गुप्ता के द्वारा आभार प्रकट किया गया।

No comments:

Post a Comment