Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, January 6, 2025

सरकार के राजस्व को बढ़ाने में टैक्स प्रोफेशनल की होती है महत्वपूर्ण भूमिका : अपर आयुक्त नारायण मिश्रा




शिवपुरी टैक्स प्रोफेशनल बार एसोसिएशन के ज्ञानोदय सेमीनार का सफल आयोजन संपन्न, कर सलाहकारों को मिला मार्गदर्शन

शिवपुरी-जब भी सरकार कोई नए कर को लागू करने की व्यवस्था करती है तब कर सलाहाकारों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है, बात चाहे जीएसटी या सीजीएसटी में किसी प्रकार का कोई नया प्रावधान भी होता है तो उसका अध्ययन जरूरी है यही कारण है कि सरकार के राजस्व को बढ़ाने में टैक्स पेयर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और इसे संरक्षित और सुरक्षित करने की महती जिम्मेदारी कर सलाहाकरों की होती है, प्रदेश और देश भर से आए अधिवक्ता, सीए और डायरेक्ट एण्ड इन डायरेक्ट टैक्सेस को लेकर इस राज्य स्तरीय सेमीनार में मिलने वाला मार्गदर्शन सभी को नई ऊर्जा प्रदान करेगा और शिवपुरी जैसे छोटे शहर में राज्य स्तरीय सेमीनार होना यहां की पूरी टैक्स बार एसोसिएशन के प्रयासों का ही परिणाम है कि यह भव्य, सुव्यवस्थित और सफल आयोजन हुआ। उक्त उद्गार व्यक्त किए  वाणिज्य कर विभाग के अपर आयुक्त नारायण मिश्रा ने जो स्थानीय नक्षत्र गार्डन में पहली बार शिवपुरी टैक्स प्रोफेशनल बार एसोसिएशन के द्वारा एक दिवसीय राज्य स्तरीय सेमीनार(कार्यशाला) ऑन डायरेक्ट एण्ड इनडायरेक्ट टैक्स ज्ञानोदय थीम पर आयोजित सेमीनार को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। 

इस दौरान मंचासीन अतिथियों में मुख्य वक्ता के रूप में इंदौर से आए अमित दवे, सी.ए. राजेश मेहता, सी.ए.सुनील जैन सहित शिवपुरी शिवपुरी टैक्स प्रोफेशनल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड.पारस जैन, सचिव सौरभ मित्तल मौजूद रहे। सर्वप्रथम अतिथियों का पताका एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर शिवपुरी टैक्स प्रोफेशनल बार एसोसिएशन के चेयरपर्सन एड. एच.नेवास्कर, उपाध्यक्ष सीए पीयूष जैन, वाईस चेयरपर्सन एड. पवन जैन एवं कोषाध्यक्ष एड. आयुष अग्रवाल के द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान ज्ञानोदय सेमीनार में देश और प्रदेश भर से आए अधिवक्ता, कर सलाहकार, चार्टेड एकाउंटेंट आदि के लिए विशेष रूप से मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर्स के चेयरमैन एड.विजय कुमार नवलखा, सचिव सीए अभिषेक शर्मा, मध्यप्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड.अश्विन लखौटिया, कॉर्डिनेटर एड. अनिल अग्रवाल, सचिव एड. मनीष त्रिपाठी शामिल हुए जिन्होंने अपने वक्तव्यों के माध्यम से कर संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान किया और मार्गदर्शन प्रदान किया। 

इसके अलावा सेमीनार में प्रश्रमंच भी रखा गया जिसमें कई प्रकार की जिज्ञासाओं का वक्ताओं के द्वारा समाधान भी किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रथम सत्र में अमित दवे व आभार मनीष त्रिपाठी के द्वारा जबकि अंत में सेमीनार समापन पर आभार सीए सौरभ मित्तल के द्वारा व्यक्त किया गया। इस दौरान अतिथियों एवं देश-प्रदेश से आए सीए, अधिवक्ता एवं कर सलाहकारों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।

सफल आयोजन पर एआईएफटीपी ने किया शिवपुरी टैक्स प्रोफेशनल बार एसोसिएशन टीम का सम्मान
शिवपुरी जैसे छोटे शहर में ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर्स (सेंट्रल जॉन) एवं मध्यप्रदेश टैक्स लॉ बार एसोसिएशन के तत्वाधान में छोटे से शहर जिला मुख्यालय शिवपुरी पर शिवपुरी टैक्स प्रोफेशनल बार एसोसिएशन के द्वारा ज्ञानोदय थीम पर आयोजित राज्य स्तरीय सेमीनार के सफल आयोजन को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की गई और ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर्स (सेंट्रल जॉन) के द्वारा शिवपुरी टैक्स प्रोफेशनल बार एसोसिएशन की पूरी टीम का सम्मान शॉल-श्रीफल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस टीम में शामिल शिवपुरी प्रोफेशनल टैक्स बार एसोशिएशन के अध्यक्ष पारस जैन, पवन जैन, पीयूष जैन, आयुष अग्रवाल, सौरभ मित्तल, अनिल अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, एस नेवासकार शामिल रहे इन सभी का उपस्थित सदन के द्वारा तालियों के अभिवादन के साथ सम्मान उत्साहवर्धन किया गया।

अध्यक्ष, सचिव की मेहनत रंग लाई
शिवपुरी प्रोफेशनल से टैक्स बार एसोशिएशन के नव नियुक्त अध्यक्ष एड पारस जैन और नवीन सचिव सीए सौरभ मित्तल की मेहनत उस वक्त रंग लाई जब  ज्ञानोदय नाम से राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन जिला मुख्यालय पर आयोजित किया गया। इस आयोजन को लेकर लगातार शहर सहित प्रदेश ओर देश भर के कर सलाहकार, अधिवक्ता, सीए आदि से संपर्क कर आयोजन में सहभागिता का प्रयास किया गया और लगभग अधिकांश लोगों ने इस आयोजन  में उपस्थिति दर्ज कराकर आयोजन को सफल बनाया। इसके साथ ही सभी को इस आयोजन में शिवपुरी प्रोफेशनल टैक्स बार एसोशिएशन के द्वारा एक स्मारिका भी बनाई गई जिसका लोकार्पण विमोचन भी कार्यक्रम के मंचासीन अतिथियों के द्वारा किया गया और सभी को यह स्मारिका फाइल फोल्डर के साथ वितरित भी की गई। इस स्मारिका प्रकाशन की भी सभी ने बहुत बहुत प्रशंसा की और इसके लिए शिवपुरी प्रोफेशनल टैक्स बार एसोशिएशन अध्यक्ष एड पारस जैन एवं सचिव सीए सौरभ मित्तल के प्रयासों को सराहा।

No comments:

Post a Comment