शिवपुरी- शहर के वायपास मार्ग स्थित किड्जी स्कूल परिसर में समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक के द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सभी स्कूल प्रबंधन के साथ-स्कूल के बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। जिनका प्रोत्साहन संस्था अध्यक्ष जेसी श्रीमती मोनिका तोमर के द्वारा अपने संक्षिप्त उद्बोधन एवं उपहार भेंट कर किया गया। इसके साथ ही विद्यालय प्रबंधन शिक्षिकों का भी इस अवसर पर उनकी अनुकरणी सेवाओं के प्रति सम्मान किया गया।जानकारी देते हुए जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक संस्था अध्यक्ष जेसी श्रीमती मोनिका तोमर ने बताया कि संस्था के द्वारा 76वां गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम स्थानीय वायपास मार्ग स्थित किड्जी स्कूल परिसर में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम संस्था अध्यक्ष जेसी मोनिका तोमर एवं विद्यालय प्रबंधक के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों ने कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रोचक प्रस्तुति दी इसके साथ ही कई बच्चों के समूह ने विभिन्न उत्साहपूर्ण प्रदर्शन भी प्रस्तुत किए। इस दौरान संस्था अध्यक्ष जेसी मोनिका तोमर एवं जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक के सभी सदस्यों द्वारा स्कूल संचालक जेसी कंचन भुगड़ा मेम एवं विद्यालय के सभी शिक्षिकों को उनकी अनुकरणीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों को चॉकलेट और बिस्किट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम समापन पर संस्था सचिव जेसी हिमांशी पाराशर द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष जेसी मोनिका तोमर, सचिव जेसी हिमांशी पाराशर, फाउंडर प्रेसीडेंट जेसी डॉ सुषमा पांडे, जोन डायरेक्टर ट्रेनिंग एवं पास्ट प्रेसिडेंट जेसी अनु मित्तल, पास्ट प्रेसिडेंट जेसी किरण उप्पल, वाइस प्रेसिडेंट मैनेजमेंट एवं प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर जेसी कंचन भुगड़ा, जेसी बीना गोलिया, जेसी सीमा वर्मा, जेसी दीपा चौधरी, जेसी चंद्रकला साहू, जेसी मंजू शाक्य, जेसी आशना हरियाणी, एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment