Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, January 27, 2025

उत्कृष्ट कार्य के लिए डीएसपी अवनीत शर्मा सम्मानित


शिवपुरी।
जिला मुख्यालय पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अवसर पर प्रभारी मंत्री प्रधुमन सिंह तोमर ने पुलिस विभाग में उत्क्रष्ट कार्य करने के लिए उप पुलिस अधीक्षक अवनीत शर्मा, अजाक व महिला प्रकोष्ठ शिवपुरी को प्रशत्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। इस अवसर पर जिला कलेक्टर रविन्द्र चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ सहित पूरा प्रशासन उपस्थित रहा। इससे पूर्व डीएसपी अवनीत शर्मा को गुना व शिवपुरी जिले में पदस्थापना के दौरान कई बार उत्क्रष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया जा चुका है।

उल्लेखनीय है कि डीएसपी अवनीत शर्मा को शिवपुरी जिले के विभिन्न स्थानों की 65 विवेचनाएं सौंपी गईं थीं। जिसमें से 61 अपराधों में चालान न्यायालय पेश किया गया। इसी प्रकार थाना भौंती के अपराध क्रमांक 64/ 24 धारा 377 506 भादवि,3/4 , 5एम/ 6एल पास्को अधिनियम, 3 (2)वी,3(1)(डब्ल्यू-2) एससी, एसटी एक्ट, में एक 5 वर्ष के नाबालिक बच्चे के साथ घटना घटित हुई थी। उक्त प्रकरण की विवेचना शीघ्र की जाकर चालान न्यायालय पेश किया गया। उक्त प्रकरण में 9 माह में ही माननीय न्यायालय के द्वारा आजीवन कारावास की सजा आरोपी को दी गई है। प्रकरण की विवेचना डीएसपी अवनीत शर्मा द्वारा की गई थी। उक्त सभी उल्लेखनीय कार्य के लिए मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा एवं शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने उप पुलिस अधीक्षक अवनीत शर्मा, अजाक व महिला प्रकोष्ठ शिवपुरी को प्रशत्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

No comments:

Post a Comment