30 जनवरी से 7 फरवरी तक आयोजित होगी 86वीं कैडेट व सब जूनियर राष्ट्रीय टेबिल टेनिस चैंपियनशिप प्रतियोगिताशिवपुरी- मध्यप्रदेश के शहर इंदौर के अभय प्रशाल स्टेडियम में आगामी 30 जनवरी 2025 से 7 फरवरी तक आयोजित 86वी कैडेट व सब जूनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में शिवपुरी जिले के बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी आज 28 जनवरी को इंदौर के लिए रवाना हो रहे हैं। पिछले माह इंदौर में ही आयोजित मध्यप्रदेश राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप में खिलाडिय़ों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भी खिलाड़ी के बहुत ही अच्छे खेल प्रदर्शन की आशा है।
इंदौर में ही 9 से 10 फरवरी तक आयोजित मध्यप्रदेश राज्य मास्टर टेबल टेनिस चैंपियनशिप में सुनील जैन व विनीता पारख भी प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे हैं। मात्र ढाई माह पूर्व ही टेबल टेनिस खेलना शुरू करने वाली विनीता पारख मध्यप्रदेश राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता में अच्छे खेल के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। शिवपुरी जिले के स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ.के.के खरे व समाजसेवी लवलेश जैन, बैडमिंटन के वरिष्ठ खिलाड़ी मनीष गुप्ता व सभी खेल प्रेमियों व सभी पत्रकार बंधुओ ने अच्छे खेल प्रदर्शन की आशा व्यक्त करते हुए खिलाडिय़ों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी है। इस पूरी टीम का नेतृत्व समाजसेवी सुनील जैन(नाहटा)के द्वारा किया जा रहा है।
यह खिलाड़ी लेंगें भाग
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों में अण्डर 11बॉयज वर्ग में माधव कालरा, अण्डर 11बॉयज वर्ग मोक्ष जैन, अण्डर 13 बॉयज वर्ग एकलव्य मित्तल, अण्डर 15 बॉयज वर्ग वरुण गुप्ता, अण्डर 11 गर्ल्स वर्ग में आराध्या गुप्ता, अण्डर 13 गर्ल्स वर्ग में वृद्धि गोयल, अण्डर 15 गर्ल्स वर्ग में साक्षी कश्यप व 40+महिला वर्ग में विनीता पारख, 65+पुरुष वर्ग में स्वयं नेतृत्वकर्ता सुनील जैन भी इस प्रतियोगिता में शामिल रहेंगें।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों में अण्डर 11बॉयज वर्ग में माधव कालरा, अण्डर 11बॉयज वर्ग मोक्ष जैन, अण्डर 13 बॉयज वर्ग एकलव्य मित्तल, अण्डर 15 बॉयज वर्ग वरुण गुप्ता, अण्डर 11 गर्ल्स वर्ग में आराध्या गुप्ता, अण्डर 13 गर्ल्स वर्ग में वृद्धि गोयल, अण्डर 15 गर्ल्स वर्ग में साक्षी कश्यप व 40+महिला वर्ग में विनीता पारख, 65+पुरुष वर्ग में स्वयं नेतृत्वकर्ता सुनील जैन भी इस प्रतियोगिता में शामिल रहेंगें।
No comments:
Post a Comment