Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, February 1, 2025

शिवपुरी पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी पर हुई माँ सरस्वती की पूजा अर्चना


शिवपुरी-
नगर में ख्यातिप्राप्त शिवपुरी पब्लिक स्कूल, शिवपुरी बसंत पंचमी के पावन उपलक्ष्य पर सरस्वती वंदना का आयोजन किया गया, जिसमे माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष शाला की प्रधानाचार्या श्रीमती कीर्ति गाला ने दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की। प्रधानाचार्या ने बसंत पंचमी क्यों मनाई जाती है इसके बारे में सभी को बताया। इस पावन अवसर पर सभी छात्र-छात्राये और शिक्षक पीले रंग के वस्त्रो में शाला में आये थे। इस अवसर पर बच्चों ने मंदिर की सजावट के लिए आने हाथो से सजावट की सामग्रियां बनाई थी जो की बहुत मनमोहक लग रही थी। शाला की प्रतिभान छात्रये मानसी, रूही, आयेशा, अश्वी, स्वरा और पारी माँ सरस्वती की छवि में बहुत आकर्षक लग रही थी। इस कार्यक्रम में अंश, शिवांश, शानवी, तमन्ना, ग्रासिया, शिवन्या और साधना ने कविता एवं भाषण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बच्चों ने रंग बिरंगी पतंगे और खुले आसमान में उड़ाने का मन लिया, सभी लोगो ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी। शाला के संस्थापक अशोक ठाकुर ने इस पावन अवसर पर सभी लोगो को हार्दिक शुभकामनाये दी।

No comments:

Post a Comment