Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, February 1, 2025

आईसीटी कम्प्यूटर लैब का विधायक रमेश खटीक ने किया शुभारंभ



शिवपुरी-
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करैरा में विधायक रमेश प्रसाद खटीक की उपस्थिति में आईसीटी कंप्यूटर लैब का उद्घाटन हुआ और नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना में 56 छात्राओं को साइकिल वितरण विधायक के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य श्रीमती कविता लोधी, संजय जैन विद्यालय के अन्य शिक्षक श्रीमती कविता अग्रवाल, बृजेंद्र बैस, मुकेश शर्मा, धर्मेंद्र जैन, नीरज गुप्ता, राकेश जोशी, संतोष गुप्ता, वार्ड पार्षद राकेश दुबे, धनीराम यादव एडवोकेट और पत्रकार नरेंद्र तिवारी, केपी यादव, नगर निरीक्षक विनोद छावइ उपस्थित रहे।  इस अवसर पर विधायक रमेश खटीक ने कक्षा 12वीं की छात्राओं की विदाई समारोह को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आईसीटी लैब के उद्घाटन में छात्राओं के साथ बड़े ही भावुक पल में विधायक श्री खटीक ने आशीर्वाद प्रदान किया और कहा मैं विद्यालय के लिए हर तरह के सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहने के लिए तत्पर हूँ। इसके साथ ही विधायक निधि से तीन लाख रूपये की राशि कन्या विद्यालय के कार्यों के लिए देने की सहर्ष घोषणा की गई।

No comments:

Post a Comment