छात्र छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियांशिवपुरी/बामौरकलां। शिवपुरी जिले के आदर्श विद्या मंदिर हाई स्कूल, हस्तिनापुर बामौर कलां में शहीद दिवस और महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में वार्षिक स्नेह सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित कुमार पड़ेरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जबकि बीआरसीसी संजय भदौरिया ने अध्यक्षता की। साथ में कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी मण्डल अध्यक्ष पं. रमाकान्त शर्मा, पूर्व प्राचार्य डीडी राय, पूर्व बीआरसीसी मुकेश कुमार पटैरिया, बीएसी जगदीश लोधी, अनिल शर्मा, रामसिंह दादा, किस्सू महाराज, भारतीय जनता पार्टी के विद्यायक प्रतिनिधि मनोज गुप्ता व सभी पालकगण एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके बाद राष्ट्रगान गूंजा और स्वागत बेला में समिति के अध्यक्ष राजकुमार कुशवाह द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। विद्यालय के छात्रों ने देशभक्ति गीतों, नाटक, कविता, और नृत्यों के माध्यम से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। कार्यक्रम के दौरान नृत्य प्रतियोगिता और कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नृत्य प्रतियोगिता में स्काउट एवं गाइड कंपनी की प्रस्तुति संदेशे आते हैं, ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि ओ देश मेरे और राधा-कृष्ण की मटकी वाली प्रस्तुति ने क्रमश: द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कविता पाठ प्रतियोगिता में सुकन यादव (कक्षा 9वीं) की कविता शहीदों की करो पूजा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि रूचि यादव (कक्षा 10वीं) की कविता क्या याद मेरी आती नहीं और वंश लोधी (कक्षा 9वीं) की कविता चश्मे वाली कविता ने क्रमश: द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के उपरांत, अमित कुमार पड़ेरिया ने विद्यालय द्वारा बामौर कलां के पूरे क्षेत्र में शिक्षा की सर्वोत्तम व्यवस्था, विद्यालय भवन, खेल मैदान एवं अन्य गतिविधियों की सराहना की। इसके अलावा, विद्यालय के छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षक हरपाल सिंह गौर ने किया और विद्यालय के संचालक बी.एल. कुशवाह ने मुख्य अतिथि सहित सभी आगन्तुक महानुभवों का हृदय से आभार प्रकट किया।
No comments:
Post a Comment