होंगें अनेकों कार्यक्रमशिवपुरी- बसंत पंचमी के अवसर पर आज नगर में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाऐंगें। इस अवसर पर मप्र की सागर छावनी में ग्वाल समाज सागर छावनी के द्वारा भी 41 जोड़ों का आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन सदर मुहाल ग्वाल टोली सागर में प्रात: 9 बजे से आयोजित होने जा रहा है। इस आयोजन में विभिन्न प्रदेश की अलग-अलग छावनियों से शामिल होने वाले वर-वधुओं के वैवाहिक संस्कार विधि-विधान के साथ संपन्न किए जाऐंगें। कार्यक्रम में प्रात: 9 बजे से भव्य बारात निकाली जाएगी तो वहीं दोप.के समय द्वारचार टीके के साथ आकर्षक वरमाला तत्पश्चात वैवाहिक संस्कार संपन्न कराए जाऐंगें। इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए सकल समाज सागर के महाते रामप्रसाद पडऱया, कमल चौधरी, महेश पडऱया, श्यामबाबूजी पचौरी, प्रेम बाबूजी, यश ग्वाल, दुलारे उस्ताद, जगदीश पहलवान, पुरूषोत्तम, शिवप्रसाद, शंकर पहलवान, मनीष यादव कुडारी सहित सागर छावनी की समस्त छावनियों का विशेष योगदान शामिल है जिनके द्वारा आने वाले मेहमानों की रहन-सहन-खान-पान की व्यवस्था की गई साथ ही कार्यक्रम में सभी के लिए स्नेहभोज व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम के अतिथियों में पूर्व कैबीनेट मंत्री हर्ष यादव, क्षेत्रीय सांसद, विधायक प्रदीप लारिया सहित अन्य सागर छावनी के अन्य गणमान्य अतिथि आयोजन की शोभा बढ़ाऐंगें।
होंगें अनेकों कार्यक्रमशिवपुरी- बसंत पंचमी के अवसर पर आज नगर में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाऐंगें। इस अवसर पर मप्र की सागर छावनी में ग्वाल समाज सागर छावनी के द्वारा भी 41 जोड़ों का आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन सदर मुहाल ग्वाल टोली सागर में प्रात: 9 बजे से आयोजित होने जा रहा है। इस आयोजन में विभिन्न प्रदेश की अलग-अलग छावनियों से शामिल होने वाले वर-वधुओं के वैवाहिक संस्कार विधि-विधान के साथ संपन्न किए जाऐंगें। कार्यक्रम में प्रात: 9 बजे से भव्य बारात निकाली जाएगी तो वहीं दोप.के समय द्वारचार टीके के साथ आकर्षक वरमाला तत्पश्चात वैवाहिक संस्कार संपन्न कराए जाऐंगें। इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए सकल समाज सागर के महाते रामप्रसाद पडऱया, कमल चौधरी, महेश पडऱया, श्यामबाबूजी पचौरी, प्रेम बाबूजी, यश ग्वाल, दुलारे उस्ताद, जगदीश पहलवान, पुरूषोत्तम, शिवप्रसाद, शंकर पहलवान, मनीष यादव कुडारी सहित सागर छावनी की समस्त छावनियों का विशेष योगदान शामिल है जिनके द्वारा आने वाले मेहमानों की रहन-सहन-खान-पान की व्यवस्था की गई साथ ही कार्यक्रम में सभी के लिए स्नेहभोज व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम के अतिथियों में पूर्व कैबीनेट मंत्री हर्ष यादव, क्षेत्रीय सांसद, विधायक प्रदीप लारिया सहित अन्य सागर छावनी के अन्य गणमान्य अतिथि आयोजन की शोभा बढ़ाऐंगें।
No comments:
Post a Comment