---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Friday, February 14, 2025

पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार


आरोपी ने युवक की हत्या कर लाश फेंक दी थी गटर में

शिवपुरी। पत्नी से प्रेम प्रसंग के संदेह के चलते पति ने युवक की हत्या कर लाश को गटर में फेंक दिया था। ऐसा मामला शिवपुरी जिले के पिछोर क्षेत्र में ग्राम छिरवाहा में उजागर हुआ। पुलिस ने कत्ल का पर्दाफाश कर जानकारी दी कि दिनांक 13.02.25 को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम छिरवाहा में सतीश लोधी पुत्र मन्नूलाल लोधी का मकान करीब 05-06 दिन से बंद है ताले लगे हुये हैं एवं उसके मकान के पीछे बने लैटरिंग के पास से बदबू आ रही है, उक्त मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिछोर, अपनी टीम को लेकर ग्राम छिरवाहा पहुंचे जहां पर सूचना सत्य होना पाई गई। 

तस्दीक करते समय सतीश लोधी अपने मकान पर उपस्थित आया जिससे हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उसने बताया कि बदबू लैटरिंग के गटर में से आ रही है, इसमें लाश है तब और पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मैं करीब 01 साल पहले लहार जिला भिण्ड, अपनी पत्नि व बच्चों के साथ नौकरी करने गया था जहां पर किराये के मकान में रहता था, बगल वाले कमरे में प्रिंस तिवारी व उसकी मां रहते थे मेरी पत्नि से प्रिंस तिवारी के प्रेम प्रसंग चालू हो गये, जिसका मुझे पता चला तो मैं वहां से अपनी पत्नि व बच्चों को लेकर वापस अपने गांव छिरवाहा आ गया, लेकिन प्रिंस तिवारी नहीं माना, मेरी पत्नि से फोन पर बात करता था, दिनांक 06.02.25 को जब मैं रात में अपने घर आया तो प्रिंस तिवारी मेरे घर पर कमरे में सोता मिला, रात्रि में मैने सोते समय कुल्हाड़ी से प्रिंस तिवारी की गर्दन पर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी और उसकी लाश को लैटरिंग के गटर में डाल दी। गटर को बंद कर दिया है, इस गटर में लाश है, तब पंच साक्षियों के समक्ष लैटरिंग के गटर को खोलकर देखा तो उसमें लाश होना पाई गई, मौके की कार्यवाही करने के बाद सतीश लोधी को निगरानी में लेकर थाना आये। मृतक की लाश की पहचान उसके मामा के लड़का सुन्दरम दुबे ने अपनी बुआ का लड़का प्रिंस तिवारी होना पहचाना। 

मर्ग जांच पर आरोपी सतीश लोधी पुत्र मन्नूलाल लोधी उम्र 32 साल निवासी ग्राम छिरवाहा थाना पिछोर के विरुद्ध अपराध क्र. 86/25 घारा 103(1),238 बीएनएस की कायमी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसे आज दिनांक 14.02.25 को माननीय न्यायालय में पेश कर पूछताछ व जप्ती की कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय से दिनांक 15.02.25 तक का पीआर लिया गया है, आरोपी से पूछताछ जारी है। इस कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई थाना प्रभारी थाना पिछोर, उनि. अजय कुमार मिश्रा, सउनि दीन दयाल शर्मा, सउनि जहान सिंह, आर. हाकिम वर्मा, आर. राजपाल मांझी, आर. देशराज गुर्जर, आर धर्मेन्द्र सिंह, आर जितेन्द्र गुर्जर, आर. बचान सिंह तोमर, आर. राघवेन्द्र पाल की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment