समाज सेवी संस्था अनुष्का फाउंडेशन करेगी संचालन, टेडे मेडे पैर वाले बच्चों को मिलेगा नि:शुल्क उपचारशिवपुरी- जन्मजात विकृति टेडे मेडे पैर अर्थात क्लब फुट के साथ जन्मे नवजात शिशु के उपचार एवं परामर्श हेतु जिला अस्पताल के कक्ष नम्बर 26 जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र (डीईआईसी) में क्लब फुट क्लिनिक का शुभारंभ हुआ। इसका संचालन समाज सेवी संस्था अनुष्का फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि क्लब फुट क्लिनिक का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर, सिविल सर्जन डॉ वीएल यादव एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अलका त्रिवेदी द्वारा दी प्रज्जवलन कर किया गया।
उल्लेखनीय है कि शिवपुरी जिले के विभिन्न प्रसव केन्द्रों पर प्रतिवर्ष लगभग 50 से 60 बच्चे टेडेमेडे पैर अर्थात क्लब फुट से ग्रसित जन्म लेते हैं। इन बच्चों के उपचार हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्ष 2017-18 से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत उपचार किए जाने का प्रावधान किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश से अनुबंधित समाज सेवी संस्था भी भागीदारी निभा रही है। शिवपुरी जिले में वर्ष 20217-18 में जिले में दिल्ली से संचालित क्योर इण्डिया द्वारा कार्य किया जा रहा है। 2017-18 में जिले में हुए अस्थि रोग से ग्रसित बच्चों के सर्वे में 270 बच्चों को लाईन लिस्ट किया गया था। जिनका परीक्षण जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र में कराया जाकर उपचार कराया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन म.प्र. द्वारा पिछले दिनों मुम्बई की संस्था अनुष्का फाउंडेशन से क्लब फुट रोग पर कार्य करने हेतु अनुबंध संपादित किया है
जिससे उपरांत अनुष्का फाउंडेशन द्वारा शिवपुरी जिले में क्लिनिक प्रारंभ कर विधिवत कार्य का शुभारंभ किया गया है जो सप्ताह में एक दिवस बुधवार को डीईआईसी कक्ष क्रमांक 26 में संचालित होगा। जहां रोगियों के परिजनों को परामर्श एवं उपचार भी प्राप्त होगा। टेलीफोनिक संपर्क के लिए मोबाइल नम्बर 8828261954 भी जारी किया गया है। अनुष्का फाउंडेशन के जिला समन्वयक दिनेश क्लब फुट क्लिनिक में बैठकर जिला अस्तपाल आने वाले बच्चों के परिजनों को परामर्श प्रदान कर उपचारित कराने तथा विकासखंड स्तर पर आशा, आंगनवाडी सहित प्रसव केन्द्र के स्टाफ से संपर्क कर उन्हें क्लब फुट को लेकर जन जागरूकता का कार्य भी करेंगे।
ऐसे होगा क्लब फुट से ग्रसित बच्चों का उपचार
क्लब फुट क्लिनिक में टेडे मेडे पैर के साथ जन्म लेने वाले बच्चों को प्रसव केन्द्रों से सीधे रैफर किया जाएगा। जिसमें परामर्शदाता द्वारा उपचार के संबंधित सलाह के बाद जिला अस्पताल के हडडी रोग विशेषज्ञ डॉ तरूण नागौरी द्वारा बच्चों को कम से कम 6-8 बार कास्टिंग अर्थात पालस्टर लगाया जाएगा। उसके बाद टेनीटोमी नामक माइनर आपरेशन कर बच्चे को ब्रेसेस अर्थात विशेष प्रकार के जूते पहनाए जाएंगे जो बच्चों को दो बर्ष तक पहनाने के उपरांत बच्चा आम बच्चों की तरह स्वस्थ्य पैरों का हो जाएगा। क्लब फुट क्लिनिक में होने वाला पूरा उपचार व जूते पूर्ण रूप से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत नि:शुल्क रहेगा।
क्लब फुट क्लिनिक में टेडे मेडे पैर के साथ जन्म लेने वाले बच्चों को प्रसव केन्द्रों से सीधे रैफर किया जाएगा। जिसमें परामर्शदाता द्वारा उपचार के संबंधित सलाह के बाद जिला अस्पताल के हडडी रोग विशेषज्ञ डॉ तरूण नागौरी द्वारा बच्चों को कम से कम 6-8 बार कास्टिंग अर्थात पालस्टर लगाया जाएगा। उसके बाद टेनीटोमी नामक माइनर आपरेशन कर बच्चे को ब्रेसेस अर्थात विशेष प्रकार के जूते पहनाए जाएंगे जो बच्चों को दो बर्ष तक पहनाने के उपरांत बच्चा आम बच्चों की तरह स्वस्थ्य पैरों का हो जाएगा। क्लब फुट क्लिनिक में होने वाला पूरा उपचार व जूते पूर्ण रूप से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत नि:शुल्क रहेगा।
No comments:
Post a Comment