---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, July 6, 2025

शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन ने वृद्धजनों के लिए पलंग और अलमारी की भेंट


वृद्धाश्रम में पहुंचकर वृद्धों की सेवा कर 15 पलंग व 15 अलमारी दान किए

शिवपुरी। शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने अपनी विधायक निधि से मंगलम वृद्ध आश्रम में रहने वाले वृद्धजनों के लिए पलंग और अमलारी भेंट की है। विधायक देवेंद्र जैन ने रविवार को वृद्ध आश्रम में पहुंचकर यहां पर निवासरत वृद्धजनों से मुलाकात की और वृद्धजनों के लिए 15 पलंग व 15 अलमारी भेंट की।

इस मौके पर वृद्धजनों से बातचीत करते हुए विधायक देवेंद्र जैन ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार वृद्धजनों के लिए कई योजना संचालित कर रही है। 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए आयुष्मान योजना के तहत कार्ड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने सभी वृद्धजनों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना और वृद्धजनों को माला पहनकर उनका स्वागत किया। उन्हें भोजन भी कराया। इस दौरान विधायक ने कहा कि मंगलम वृद्ध आश्रम संचालन करने के लिए और भी जो मदद की आवश्यकता होगी, वह उनके द्वारा मुहैया कराई जाएगी। 

इस मौके पर मंगलम संस्था के संचालगण व पदाधिकारीगण डॉ अजय खेमरिया, एसकेएस चौहान, हरवीर रघुवंशी, मुकेश गोयल, दीपक गोयल, हरिओम अग्रवाल, जिनेंद्र जैन, अरविंद जैन, रंजीत गुप्ता, अशोक कोचेटा, प्रमोद भार्गव, डॉ रामनिवास शर्मा, डॉ शैलेंद्र गुप्ता, राजेश सिंघल, मुकेश जैन, राजेश विहारी पाठक, विष्णु सोनी, हरिओम नरवरिया, एपीएस चौहान, संजीव भार्गव, विकास शर्मा सहित कई सदस्यगण मौजूद रहे।

No comments: