Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, February 3, 2025

पीहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी बेब सीरिज द फोटो वाला का पहला एपीसोड हुआ रिलीज


शिवपुरी-
गत दिवस रिलीज हुई वेब सीरीज द फोटो वाला का पहला एपिसोड पीहू फिल्म प्रोड्क्शन यूट्यूब चैनल पर देखना ना भूलें, जिसका निर्देशन किया है, अर्जुन दुबे ने, निर्माता राज कुमार गुप्ता है, कहानी लिखी गई है। मयंक त्रिपाठी द्वारा साथ ही इसमें गाना भी  मयंक त्रिपाठी द्वारा गाया गया है, जिसके लिरिक्स एवं कंपोजिशन पूजा त्रिपाठी ने की है और संगीत योगेश रजक स्टूडियो ने दिया है। इस वेब सीरीज का संपूर्ण छायाचित्र व एडिटिंग राहुल शर्मा, विवेक आर्यन (प्रो स्टूडियो) व उनकी टीम द्वारा किया गया है। इस वेब सीरीज में कलाकारों की भूमिका में नागेश दूबे, राहुल शर्मा, मयंक त्रिपाठी, आर्यन दूबे, विशाल शर्मा, विवेक आर्यन, शुभम् गर्ग, दुर्गेश शिवहरे, देवांश शिवहरे, मोनू, वीर सिंह, पीहू, अभ्यान गुप्ता निभाई है।

No comments:

Post a Comment