---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Friday, February 7, 2025

फायनेंस कंपनी कोटक महिन्द्रा चलती रोड़ से फायनेंस वाहन को लिया अपने कब्जे में


ट्रक चालक ने लगाया अपहरण करने का आरोप, पुलिस थाना देहात में एड.ऋतु शर्मा ने दर्ज कराई शिकायत

शिवपुरी। शहर के देहात थाना सीमा में आने वाले रायश्री गांव में रहने वाले करन कुशवाह ने एक शिकायती आवेदन देहात थाना पुलिस को एडवोकेट एडवोकेट ऋतु शर्मा के सहयोग से एक आवेदन सौंपा है। इस आवेदन के अनुसार फाइनेंस कंपनी ने चलती रोड से ट्रक के ड्राइवर के साथ मारपीट कर कंपनी के कर्मचारियों ने ट्रक का अपहरण कर लिया। आवेदन का कहना है कि मेरा ट्रक फाइनेंस था मुझे कंपनी का पैसा देना था लेकिन कंपनी एक साथ 15 लाख रुपए की मांग रही थी इसलिए मेरे ट्रक का अपहरण कर लिया गया।

जानकारी के अनुसार रायश्री के रहने वाले करन कुशवाह पुत्र श्री शिवलाल कुशवाह निवास रायश्री के द्वारा पुलिस को सौंपे गए आवेदन के अनुसार बीती 6 फरवरी 2024 के दिन ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएच 9845 को ड्राइवर हरदीप कुशवाह शिवपुरी से जबलपुर ले जा रहा था, तभी रास्ते में दो व्यक्ति मिले जो खुद को कोटेक महिंद्रा का रिकवरी एजेंट बता रहे थे। इन दोनो ने हमारा रास्ता रोका और जोर-जोर से चिल्लाकर कहने लगे कि हम तुम्हारा शिवपुरी से ही पीछा करते आ रहे हैं व मेरे ड्राइवर को मां बहन की अश्लील गाली देने लगे व मेरे ड्राइवर से जबरदस्ती ट्रक की चाबी छीनने लगे। विरोध करने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी दी गई। रिकवरी ऐजेंटो ने बताया कि हमें कोटेक महिंद्रा के मैनेजर सचिन सक्सेना व साजिद खान ने तुझसे ट्रक छीनकर लाने को भेजा है व जबरदस्ती ड्राइवर को थप्पड़ व घूसे मारकर ट्रक लेकर फरार हो गये। 

यह कि इसके पूर्व में पीडि़त पर भी साजिद खान व सचिन सक्सेना ट्रक छीनने की धमकी दे रहे थे, जिससे मैं काफी समय से मानसिक दबाव में रह रहा था। ट्रक लेकर जब दोनों व्यक्ति फरार हो गये तब मेरे ड्रायवर द्वारा मुझे सूचित किया गया, तब मैंने उक्त व्यक्तियों जिनका नाम सचिन सक्सेना व साजिद खान है से सम्पर्क किया, जिस पर दोनों ने मुझे 15  पंद्रह लाख रुपये की मांग की और कहा कि जब 15 लाख रुपये का इंतजाम हो जाये तब ट्रक ले जाना। जिसके बाद लगातार मेरे द्वारा उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा अनैतिक 15 लाख रुपये की मांग व पुलिस में बताये जाने पर जान से मारने की धमकी दी है।  

लोन स्टेटमेंट भी नहीं दे रहे
पीडि़त का कहना कि इस घटना के दो दिन बाद साजिद खान मेरे घर आया था मैंने उनसे लोन स्टेटमेंट भी मांगा था लेकिन उसने नहीं दिया बस एक ही बात कह रहे है कि 15 लाख रुपए जमा करो नहीं तो तुम्हारे ट्रक को बेच दिया जाऐगा। पीडि़त ने पुलिस से निवेदन किया है कि मेरे ट्रक को पुलिस अभिरक्षा में रखा जाऐ।

No comments:

Post a Comment