शिवपुरी- वर्ष 2003 से प्रतिवर्ष कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए हैप्पीडेज विद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष भी विद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने विद्यालय में बिताए अपने अनुभवों एवं विद्यालय से जुड़ी अपनी स्मृतियों को गीतों व सुंदर कविताओं के माध्यम से सभी के साथ सांझा किया। उन्होंने शिक्षकों के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए उनके मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया। तत्पश्चात विद्यालय प्राचार्या श्रीमती अंजु शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। वहीं विद्यालय संचालिका श्रीमती गीता दीवान ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के लिए रोचक खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अन्त में स्नेह-भोज का आयोजन किया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने मिलकर भोजन का आनन्द लिया। यह कार्यक्रम सभी के लिए यादगार रहा जिसने विद्यार्थियों के मन में अपने स्कूल के प्रति प्रेम व सम्मान की भावना को प्रगाढ़ किया।
शिवपुरी- वर्ष 2003 से प्रतिवर्ष कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए हैप्पीडेज विद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष भी विद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने विद्यालय में बिताए अपने अनुभवों एवं विद्यालय से जुड़ी अपनी स्मृतियों को गीतों व सुंदर कविताओं के माध्यम से सभी के साथ सांझा किया। उन्होंने शिक्षकों के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए उनके मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया। तत्पश्चात विद्यालय प्राचार्या श्रीमती अंजु शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। वहीं विद्यालय संचालिका श्रीमती गीता दीवान ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के लिए रोचक खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अन्त में स्नेह-भोज का आयोजन किया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने मिलकर भोजन का आनन्द लिया। यह कार्यक्रम सभी के लिए यादगार रहा जिसने विद्यार्थियों के मन में अपने स्कूल के प्रति प्रेम व सम्मान की भावना को प्रगाढ़ किया।
No comments:
Post a Comment