विश्व कैंसर दिवस पर लायंस क्लब साउथ द्वारा जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजनशिवपुरी- समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्थानीय होटल पीएस में किया गया। इस अवसर पर विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में डॉ.उमा जैन मौजूद रहीं जिन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है। कैंसर के नए मामलों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, यदि यह वृद्धि इसी तरह जारी रही तो 2040 तक कैंसर के कारण मृत्यु का आंकड़ा 16.3 मिलियन से अधिक हो सकता है। भारत में प्रतिवर्ष 15 लाख नए कैंसर के मामले सामने आते हैं, जिनमें से आधे से अधिक महिलाएं प्रभावित होती हैं। महिलाओं में स्तन कैंसर और गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर सबसे अधिक पाया जाता है। हर वर्ष लगभग 2 लाख महिलाएं स्तन कैंसर और 1.3 लाख महिलाएं गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से ग्रसित होती हैं। इस अवसर पर लायंस क्लब साउथ अध्यक्ष सौरभ सांखला, सचिव कृष्ण मोहन अग्रवाल (बंटी) व कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल के द्वारा डॉ.उमा जैन का स्वागत किया गया और जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से कैंसर के प्रति जागरूक करने को लेकर स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पी.एस. रेसिडेंसी में लायंस क्लब की महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान उन्हें कैंसर के लक्षणों, रोकथाम के उपायों एवं नियमित जांच के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
अरिहंत पैथोलॉजी पर भी किया जागरूकता कार्यक्रम
इस दौरान पोहरी रोड़ स्थित अरिहंत पैथोलॉजी प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. उमा जैन ने अपने क्लिनिक पर विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर कैंसर की शीघ्र पहचान और रोकथाम के महत्व को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर और गर्भाशय मुख कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों, कारणों, बचाव, समय पर जांच एवं निदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके बाद, एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 61 महिलाओं की स्तन एवं गर्भाशय मुख कैंसर की जांच की गई। साथ ही, मधुमेह और उच्च रक्तचाप की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया। डॉ. उमा जैन क्लिनिक पर ही इनरव्हील क्लब के सौजन्य से 9 से 14 वर्ष की 10 बालिकाओं को एचपीवी वैक्सीन दी गई, जिससे वे भविष्य में सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षित रह सकें।
जागरूकता रैली एवं संकल्प
कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें डॉ. उमा जैन, चिकित्सा स्टाफ एवं बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर सभी ने मिलकर हम कैंसर जागरूकता को बढ़ावा देंगे, की शपथ ली और कैंसर के खिलाफ लड़ाई में सहयोग देने का संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment