Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, February 5, 2025

कर्नल ढिल्लन पुण्यतिथि पर आज बीपीएम जयहिंद मिशन व संत रैदास के द्वारा निकाली जाएगी पैदल मशाला यात्रा


शिवपुरी
-स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पद्मभूषण स्व.कर्नल जी.एस.ढिल्लन की 19वीं पुण्यतिथि के अवसर पर समाजसेवी संस्था बीपीएम जयहिंद मिशन संस्था के संस्थापक रिटा. जेलर व्ही.एस.मौर्य, संस्था अध्यक्ष डॉ.कपिल मौर्य, संरक्षक अवधेश सक्सैना एवं संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमती माया मौर्य के द्वारा संयुक्त रूप से 16वीं बार पैदल मशाल यात्रा स्थानीय तात्याटोपे समाधि स्थल से प्रात:8:30 बजे निकाली जाएगी। इस अवसर पर इस पैदल मशाल यात्रा को रवाना करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर रविन्द्र चौधरी को आमंत्रत किया गया है इसके अलावा आईटीबीपी और सीआरपीएफ के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगें साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधिगण भी तात्याटोपे समाधि स्थल पर पैदल मशाल यात्रा को रवाना करने के लिए उपस्थित रहेंगें। इसके पूर्व अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम तात्याटोपे समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी तत्पश्चात यह पैदल मशाल यात्रा नगर के विभिन्न क्षेत्रों से देशभक्ति गीतों से ओतप्रोत होकर निकाली जाएगी जिसका नगर में अनेकों स्थानों पर पुष्प हार, पुष्पवर्षा व स्वल्पाहार करते हुए स्वागत किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment