---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, February 6, 2025

शहीद जबान अतीक अहमद खान के पुत्र मासूम असद को राष्ट्रीय ध्वज देकर कहा यह तुम्हारे पिता की आखिरी निशानी हैं


शिवपुरी-
जिले के खोड़ कस्बे के निवासी सीआरपीएफ जवान अतीक अहमद खान को तय समय आज दोपहर 2 बजे राजकीय सम्मान के साथ खोड़ कब्रिस्तान में दफनाया गया। सीआरपीएफ जवान अतीक अहमद खान का कल रात्रि 10 बजे भोपाल में निधन हो गया था। सीआरपीएफ जवान अतीक अहमद खान विगत 20 वर्षों से सेना में अपनी सेवाएं दे रहे थे वर्तमान में वे 85 बटालियन डी कम्पनी छत्तीसगढ़ बीजापुर में तैनात थे इसी दौरान विगत एक मह पूर्व अचानक ही इनका स्वास्थ्य बिगड़ा और जांच के दौरान मलेरिया फेल्शी फीरम के लक्षण दिखाई दिए। 

जिसके चलते इन्हें भोपाल बसंत हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया और अन्य जांचो के बाद डॉक्टर के द्वारा मल्टीप्ल ऑर्गन फैलियर बताया गया। जिसके चलते लगातार एक माह से वेंटिलेटर पर उपचार चलता रहा परंतु कल रात्रि 10 बजे सीआरपीएफ जवान अतीक अहमद ने अंतिम सांस ली इस दुखद घटना के बाद अतीक अहमद खान को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में लपेटकर संपूर्ण राजकीय सम्मान के साथ दफनाया गया। शाहिद की विदाई के समय सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा शस्त्र झुककर शहीद को सलामी दी गई। 

पिछोर तहसीलदार शिव शंकर गुर्जर, खोड़ नायब तहसीलदार कैलाश मालवीय, खोड़ चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अंशुल गुप्ता, खोड़ पंचायत सचिव सुरेंद्र शर्मा, फौजी सुल्तान सिंह यादव, फौजी सुनील कुमार यादव राजापुर झांसी के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की इसी दौरान हजारों की तादाद में लोग उपस्थित रहे और शाहिद को अंतिम विदाई दी। बताना होगा की अतीक अहमद को राजकीय सम्मान देते समय सीआरपीएफ बटालियन के सिपाहियों द्वारा अतीक अहमद के सुपुत्र असद खान को राष्ट्रीय ध्वज देकर कहा बेटा यह तुम्हारे पिता की आखिरी निशानी है इसे संभलकर रखना यह सुनते ही सभी लोगों की आंखों में आंसू आ गए।

No comments:

Post a Comment