पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के प्रयासों से स्थापित हुई थी गोकुलधाम आदर्श गौशाला धर्मपुराशिवपुरी- कोलारस एवं शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक रहे वीरेन्द्र रघुवंशी के अथक प्रयासों से जब कोलारस क्षेत्र में एक जनप्रतिनिधि के रूप में आदर्श गौशाला के रूप में ग्राम धर्मपुरा में गौशाला स्थापित की गई थी तब से यह प्रयास पूर्व विधायक के रहे कि इस गौशाला का संचालन सुचारू रूप से होता रहे और इस पूरे प्रांगण में गौ सेवा को बेहतर ढंग से किया जाए।
इसे लेकर गौशाला धर्मपुरा के विकास कार्यों और संचालित गौशाला की सेवा गतिविधियों संपूर्ण प्रदेश भर में एक मिसाल के तौर पर जानी जाने लगी है। जिसकी प्रशंसा स्वयं मुख्यमंत्री भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव व कमिश्नर से भी कर चुके है और उन्होंने प्रदेश भर के प्रशासनिक दलों को धर्मपुरा गौशाला संचालन का आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करने के बाद अवलोकन की बात कही थी। जिसका परिणाम है कि लगातार कोलारस क्षेत्र में संचालित गौशाला धर्मपुरा का अवलोकन करने के लिए समय-समय पर प्रशासनिक दल के सदस्य आ रहे है।
इसी क्रम में बुधवार को श्री गोकुलधाम आदर्श गौशाला धर्मपुरा पर खरगोन जिले से जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन की टीम गौशाला भ्रमण करने पहुंची और यहां सुचारू रूप से चल रही गौशाला संचालन व्यवस्थाओं को सराहा, जबकि इसके पूर्व में भी ग्वालियर, भिंड, मुरैना, छतरपुर आदि जिलों से भी कई प्रशासनिक दलों की टीमें भी भ्रमण कर चुकी है। इस पर प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी कहते है कि हमें गर्व है गोकुलधाम आदर्श प्रबंधन कमेटी के सभी साथियों पर की आज गोकुलधाम आदर्श गौशाला से प्रदेश भर के लोग प्रेरणा ले रहे हैं और लगातार अवलोकन कर यहां की व्यवस्थाओं से सीख लेकर जा रहे है।
No comments:
Post a Comment