ओझा समाज युवा संगठन द्वारा सामान्य बैठक का हुआ आयोजनशिवपुरी- ओझा समाज युवा संगठन मध्यप्रदेश द्वारा रविवार को सार्वजनिक सामान्य बैठक सभा का आयोजन प्रदेश कार्यालय पर किया गया। जिसमें ग्वालियर जिले से पधारे वरिष्ठ समाजसेवी ब्रजमोहन झा का स्वागत सम्मान किया गया। उन्होंने कहा कि ओझा समाज युवा संगठन द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किए जा रहे है जिससे समाज को एक नई दिशा मिल सकेगी। ओर आगामी कार्यक्रमों के लिए संगठन का सहयोग व समर्थन और मार्गदर्शन की बात कही। जिसमें आगामी कार्यक्रमों जैसे नि:शुल्क आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन तथा शिवपुरी जिले के जिला अध्यक्ष हेतु आवश्यक विचार विमर्श , परामर्श पर सामान्य चर्चा की गयी।
बैठक सभा की अध्यक्षता महेश कुमार ओझा द्वारा की गई। जिसमें सर्वप्रथम बैठक में पधारे सभी वरिष्ठजनों के समक्ष सामान्य चर्चा की गई। तदुपरांत सभी बंधुजनों के द्वारा एक-एक कर नि:शुल्क आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए अपने-अपने मत, विचार, योजना प्रस्तुत कर आपसी चर्चा की। जिसके लिए मत आया कि नि:शुल्क आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन जिसके लिए न्यूनतम व्यय धनराशि का अनुमान लगाने की आवश्यकता रहेगी और जिसके धन संकलन को लेकर सभी ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये साथ ही सदस्यों की संख्या बढऩे पर भी ध्यान देने की बात कही। बैठक में उपस्थित संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ओझा के द्वारा समाज के बेरोजगार युवाओं को रूपये 21,000 प्रति माह रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही गई। बैठक सभा में संगठन के पदाधिकारी,कार्यकर्ता, समाज के वरिष्ठ समाज बंधुगण आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment