---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, March 4, 2025

सीईओ पोहरी के समर्थन में 200 से अधिक सरपंच, सचिव जीआरएस ने कलेक्टर के नाम से एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


अगर ईमानदार, कर्तव्यनिष्ट सीईओ गिर्राज शर्मा को हटाया, तो करेंगे भूख हड़ताल, 4 ने बनाया दबाब 18 सीईओ के समर्थन में

शिवपुरी/पोहरी-पोहरी जनपद के 4 जनपद सदस्य के द्वारा सोमवार को कलेक्टर शिवपुरी को ज्ञापन देकर सीईओ पोहरी को हटाने एवं उनके द्वारा दुर्व्यवहार करने के सम्बन्ध में अवगत कराया था जिसके विरोध में मंगलवार को 200 से अधिक सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, जनपद स्टाफ लामबंद होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर शिवपुरी के नाम से एसडीएम पोहरी को ज्ञापन दिया गय।

इस अवसर पर सरपंच संघ, सचिव संघ, ग्राम रोजगार सहायक संघ, जनपद स्टाफ संघ के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि जनपद सीईओ बेहद ईमानदार, स्वच्छ छवि के सीईओ है जिसके कारण कुछ जनपद सदस्य जो गलत काम के लिए दवाब बना रहे थे जब सीईओ ने इनके गलत काम करने के मंसूबे पर पानी फेर दिया तब इनके द्वारा दवाब बनाने के लिए कलेक्टर को झूठा ज्ञापन दिया गया रही बात विकास कार्यों की तो जबसे जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा पोहरी में पदस्थ हुए, सभी काम तेजी से हो रहे हैं, शासन की विभिन्न योजनाओ में जनपद पोहरी अव्वल रहने लगा है, जन-मन योजना में प्रदेश ही नहीं अपितु राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन किया है जो पोहरी जनपद के लिए एक गर्व का विषय है। 

इसके साथ ही जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा सभी को साथ लेकर, सभी के काम समय पर पूर्ण करने वाले सीईओ है अगर इनको यहाँ से हटाया जाता है तो कुछ जनपद सदस्य जो कि गलत कार्य कराने वाले जनपद सदस्य है वह षड्यंत्रपूर्वक व्यक्तिगत हितो की पूर्ती के लिए उनको हटाना चाहते है। ऐसे में यदि गिर्राज शर्मा को पोहरी सीईओ पद से हटाया जाता है तो हम सभी सरपंच संघ, सचिव संघ, ग्राम रोजगार सहायक संघ, जनपद स्टाफ संघ हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगें।

No comments:

Post a Comment