भौगोलिक और तकनीकी निरीक्षण किया, आरक्षक मनोज कुमार मिले अनुपस्थित
शिवपुरी। बेस्ट पुलिसिंग के लिए पूरे शिवपुरी जिले में खासी पहचान बनाने वाले और अपनी कुशल कार्यशैली के चलते अपने वरिष्ठ अधिकारियों के विश्वासपात्र अजाक एवं महिला शाखा प्रकोष्ठ शिवपुरी के उप पुलिस अधीक्षक अवनीत शर्मा ने विगत दिवस रात्रि गस्त के दौरान पोहरी अनुभाग के अंतर्गत आने वाले पुलिस थाना सिरसौद का आकस्मिक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने सभी उपस्थित स्टाफ का हाजरी रजिस्टर देखा जिसमें आरक्षक मनोज कुमार अनुपस्थित मिलें। इसके साथ ही आवक जावक सहित सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों का भी निरीक्षण किया। थाने की साफ सफाई का जायजा लिया।
थाने की हवालात का जायजा लिया जिसमें कोई भी आरोपी बन्द होना नहीं पाया गया। साथ ही तकनीकी निरीक्षण भी बड़ी बारीकी से किया जिसमें माइक्रो बीट प्रणाली के तहत नवीन विभाजन सही पाए गए। थाने के सीसीटीवी कैमरा भी सही मिले। साथ ही सबसे महत्वपूर्ण सीसीटीएनएस सॉफ्टवेयर चेक किया और निरीक्षण रिपोर्ट इंद्राज कराई गई। डीएसपी अवनीत शर्मा ने निरीक्षण के दौरान कहा कि में समय समय पर सभी थानों का निरीक्षण करता रहूंगा। महिला सम्बन्धित मामलों और हरिजन पीड़ित मामलों को सभी थानों में गंभीरता से सुनवाई की जाए।आगे भी एसपी महोदय के निर्देश पर निरीक्षण जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment